इंदौर न्यूज़ (Indore News)

मेडिकल में एडमिशन के नाम पर कई को ठगा, इंदौर से 2 युवतियां गिरफ्तार

भोपाल साइबर सेल का इंदौर में छापा
इंदौर। मेडिकल (Medical) के एमबीबीएस में एडमिशन (Admission) के लिए देशभर में ठगी करने वाले गिरोह की दो युवतियों को पुलिस ने इंदौर से गिरफ्तार (Arrested) किया है। इस गिरोह ने कई लोगों से करोड़ों रुपए लेकर उन्हें नामी मेडिकल कालेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर ठगी की थी।


देर रात भोपाल साइबर सेल (Cyber Cell) की टीम ने इंदौर में स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर कई जगह पर छापे मारे और इन दोनों युवतियों को गिरफ्तार किया। इन्होंने एडमिशन के नाम पर अलग-अलग खातों में पैसा लिया था, जिसमें से कुछ खाते इंदौर से पकड़ाए लोगों के है। साइबर सेल पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद ऑनलाइन खातों की जांच की और इंदौर में ठगोरों की धरपकड़ के लिए छापे मारे, लेकिन अधिकांश ठगोरे फरार हो गए। पुलिस के हत्थे केवल दो युवतियां लग सकीं। इन युवतियों का कहना है कि उन्हें तो केवल फोन लगाने का काम सौंपा गया था। पुलिस द्वारा पकड़ाई गई युवतियों से पूछताछ कर इनके आकाओं को पकड़ा जाएगा।

Share:

Next Post

INDORE : यात्री बनकर बैठे लुटेरे, ट्रक ड्राइवर को मारकर फेंका, सरिए लूट ले गए

Fri Feb 19 , 2021
सुपर कॉरिडोर पर मिली लाश का राज खुला इंदौर। सुपर कॉरिडोर (Super Corridor) पर कपड़े में लिपटी लाश की पुलिस शिनाख्त तो नही कर पाई है, लेकिन हत्या की गुत्थी झुलस गई है। पुलिस ने दो लोगो को हत्या के इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो अन्य की तलाश जारी है। बाद […]