इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : बीच-बचाव करने पहुंचे व्यापारी को चाकू अड़ाकर मोबाइल और चेन लूटी

  • तीन संदेही पुलिस की हिरासत में…पूछताछ जारी

इंदौर। जूनी इंदौर थाना क्षेत्र (Juni Indore police station area) में कल बीच-बचाव करने पहुंचे एक व्यापारी को तीन बदमाशों ने चाकू अड़ाकर मोबाइल और चेन लूट ली। पुलिस (Police) ने केस दर्ज कर संदेही आरोपियों को हिरासत में लिया है।
शहर (City) में चोरी और लूट की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। कल रात सैफीनगर रेलवे स्टेशन (Saifinagar Railway Station) के पास कुछ लोग आपस में लड़ रहे थे। इस दौरान वहां से गुजर रहे व्यापारी सैयद अनस अली (Merchant Syed Anas Ali) निवासी माणिकबाग (Manikbagh) उनका झगड़ा सुलझाने के लिए पहुंचे और बीच-बचाव करने लगे। इस पर झगड़ा कर रहे अभिषेक, सागर और बाबू  (Abhishek, Sagar, Babu) ने उनको ही चाकू अड़ा दिया और जेब से दो आईफोन, एक मोबाइल और चेन लूटकर फरार हो गए। आरोपियों ने उनके साथ मारपीट भी की। बताते हैं कि व्यापारी उनमें से एक को पहचानते हैं, जो जबरन कॉलोनी (Forced Colony) में रहता है। इसके चलते वह बीच-बचाव के लिए गए थे, लेकिन उन्होंने उन्हें ही लूट लिया। इसके बाद व्यापारी थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज करवाई। जूनी इंदौर पुलिस ने लूट का केस दर्ज कर तीनों संदेही आरोपियों को हिरासत में ले लिया। ज्ञातव्य है कि शहर में चेन लूट और व्यापारियों के साथ लूट की घटनाएं लगातार हो रही हैं, मगर पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है।


Share:

Next Post

जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 13 हुईं, सात लोगों की हालत नाजुक

Thu Nov 4 , 2021
पटना। बिहार के गोपालगंज में जहरीली शराब लेने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। वहीं तीन लोगों की आंख की रोशनी चली गई है, जबकि सात लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। गोपालगंज और  मोतिहारी के अस्पतालों में सभी का इलाज जारी है । मौतों की संख्या अभी और बढ़ […]