इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इन्दौर : लोग वीडियो बनाते रहे और अस्पताल पहुंचने में हो गई देर, मौत

इंदौर। पीपल्याहाना के पास कल अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति घायल होकर रोड पर पड़ा था और लोग उसको अस्पताल पहुंचाने के बजाय वीडियो बना रहे थे। हालांकि बाद में एक युवक ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और उसकी मौत हो गई।


राहगीर शाहबाज खान निवासी मूसाखेड़ी ने बताया कि कल रात वह जब पीपल्याहाना के पास से गुजर रहा था तो देखा कि एक व्यक्ति सडक़ पर घायल पड़ा है और लोग उसको अस्पताल पहुंचाने के बजाय भीड़ लगाकर वीडियो बना रहे हैं। उसने मानवता के चलते खुद एंबुलेंस बुलाकर उसे उठाया और पहले पास ही स्थित एक निजी अस्पताल ले गया। वहां उसे भर्ती करने से मना कर दिया गया। इसके बाद वह उसे एमवाय अस्पताल ले गया। यहां भी तुरंत उपचार शुरू नहीं हो सका। शाहबाज का कहना है कि एक घ्ंाटे तक इधर-उधर घुमाते रहे, इसके चलते उसकी मौत हो गई। मृतक का नाम अनिल पिता कैलाश (28) है, जो तिलकनगर थाना क्षेत्र का ही निवासी बताया जा रहा है। एमवाय अस्पताल से तिलकनगर पुलिस को सूचना दे दी गई है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि उसको किस वाहन ने टक्कर मारी या फिर वह खुद गिर गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Share:

Next Post

यातायात पुलिस ने इस साल में केवल 123 स्कूल वाहनों पर की कार्रवाई

Thu Dec 28 , 2023
अब कर रहे स्कूलों के साथ बैठक… जांच अभियान दो ही दिन में कर दिए थे बंद इंदौर। एक बार फिर स्कूल बसों की याद कर रही यातायात पुलिस ने इस पूरे साल में अब तक केवल 123 स्कूल वाहनों पर कार्रवाई की है। ये भी उस समय, जब स्कूल खुले थे। इसके बाद से […]