इंदौर न्यूज़ (Indore News)

यातायात पुलिस ने इस साल में केवल 123 स्कूल वाहनों पर की कार्रवाई

  • अब कर रहे स्कूलों के साथ बैठक… जांच अभियान दो ही दिन में कर दिए थे बंद

इंदौर। एक बार फिर स्कूल बसों की याद कर रही यातायात पुलिस ने इस पूरे साल में अब तक केवल 123 स्कूल वाहनों पर कार्रवाई की है। ये भी उस समय, जब स्कूल खुले थे। इसके बाद से लेकर अब तक यातायात पुलिस ने स्कूल वाहनों की जांच संबंधी एक भी अभियान नहीं चलाया है। अब जरूर विभाग को स्कूल बसों की याद आई है। पिछले दिनों ली गई 50 स्कूलों के साथ बैठक के बाद 500 बड़े स्कूलों के साथ संवाद की बात की जा रही है।

यातायात पुलिस के आंकड़े बताते हंै कि इस साल अब तक यातायात पुलिस 123 स्कूल वाहनों पर कार्रवाई कर चुकी है, जिसमें मार्च में सबसे ज्यादा 87, उसके बाद जुलाई में 19 चालान बनाए गए हैं। डीसीपी मनीषकुमार अग्रवाल ने बताया कि हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि स्कूल बसों संबंधित बनाए गए सभी नियमों का पालन ठीक से हो। संबंधित स्कूलों से ये भी कहा गया है कि स्कूल बस में बच्चों के पालक, अभिभावक बैठकर सुरक्षा उपायों की जांच कर सकते हैं। पहले चरण के जिन 50 स्कूलों से संवाद किया गया है, उनके पास यातायात विभाग के कोई भी अधिकारी अचानक पहुंचकर ये भी देखेंगे कि उनके दिए गए निर्देशों का पालन हो रहा है या नहीं।


दो अभियान दो से तीन दिन में ही हुए बंद
इससे पहले यातायात पुलिस स्कूल बसों को लेकर दो विशेष अभियान चला चुकी है, जो दो से तीन दिन में ही बंद कर दिए गए। पहला विशेष अभियान इसी साल स्कूल खुलते ही 5 जुलाई को जारी आदेश के बाद शुरू किया गया था। इसके लिए विभाग ने तीन से चार विशेष टीमें 6-6 अधिकारियों के साथ बनाई थीं। दो से तीन दिन की जांच में कुछ वाहनों पर कार्रवाई करते हुए ऑटो, वैन, ट्रेवलर जब्त कर थाने में खड़े कर चालानी कार्रवाई भी की थी, लेकिन फिर ये अभियान बंद हो गया। इसके बाद 21 अगस्त से चलित पाठशाला नाम से एक अभियान शुरू किया था, जिसमें अधिकारी स्वयं बस में सवार होकर बच्चों से संवाद कर रहे थे कि बस की गति और चालक-परिचालक का व्यवहार कैसा है, लेकिन दो से तीन दिन में इसे भी बंद कर दिया गया।

Share:

Next Post

पहले की आधा दर्जन टंकियां शुरू नहीं हुई और अब नई के लिए फिर टेंडर जारी

Thu Dec 28 , 2023
देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी खंडवा रोड और स्नेहलतागंज में बनेगी 20 करोड़ से तीन लाख लीटर क्षमता वाली पानी की टंकी इंदौर। शहर में पहले से आधा दर्जन पानी की नई टंकियां बनकर तैयार हैं, लेकिन सप्लाय लाइनों के काम पूरे नहीं होने के कारण टंकियां वर्षों से शुरू नहीं हो पा रही हैं। वहीं निगम […]