इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

इंदौर प्रवासी भारतीय सम्मलेन में राष्ट्रपति मुर्मू को भेंट की गई ये खास पेंटिंग

इंदौर। इंदौर (Indore) के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का आयोजन चल रहा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) आज प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के समापन सत्र में शामिल हुई। करीब 70 देशों के 3500 से अधिक प्रतिनिधि इंदौर में हो रहे इस कार्यक्रम में शामिल हुए है।

इंदौर आगमन के दौरान जयपुर के चांदमल कुमरावत (Chandmal Kumrawat of Jaipur) में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को एक पेंटिंग भेंट की। चांदमल अब तक 8 राष्ट्रपतियों को इस तरह की पेंटिंग बनाकर दे चुके हैं। वे बताते हैं कि इस पेंटिंग में ऑयल कलर के अलावा गोल्डन कलर और वर्क का भी इस्तेमाल हुआ है।


सात ग्राम गोल्ड का कलर तैयार कर राष्ट्रपति के चश्मे की फ्रेम और आभूषण बनाए गए। चांद इस पेंटिंग को जयपुर से बना कर लाए थे और इंदौर में उसे नक्काशीदार लकड़ी में फ्रेम करवाया। इंदौर आगमन के दौरान राष्ट्रपति को यह पेंटिंग चांद कुमरावत ने भेंट की। उनके द्वारा बनाई के साथ कई मेहमानों ने फोटो भी खिंचवाई।

Share:

Next Post

नेपाल के नए प्रधानमंत्री प्रचंड ने संसद में 268 मत प्राप्त कर विश्वास मत हासिल किया

Tue Jan 10 , 2023
काठमांडू । नेपाल के नए प्रधानमंत्री (Nepal’s New Prime Minister) पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड (Pushpa Kamal Dahal aka Prachanda) ने मंगलवार को 275 सदस्यीय संसद में (In the 275 Member Parliament) 268 मत प्राप्त कर (By Getting 268 Votes) विश्वास मत हासिल किया (Won the Trust Vote) । नेपाल की संसद के इतिहास में […]