इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : तीसरी लहर की तैयारी, बच्चों के लिए 400 बेड की तैयारी

 


चाचा नेहरू अस्पताल में सिर्फ 7 बच्चे ही भर्ती
इन्दौर। कोरोना की दूसरी लहर ने छोटे बच्चों (young children) पर भी असर डाला और उन्हें भी अस्पतालों में भर्ती करवाना पड़ा। छोटे बच्चों के लिए चाचा नेहरू अस्पताल (Chacha Nehru Hospital) में व्यवस्था की गई थी, जिसमें अब सिर्फ 7 बच्चे ही भर्ती हैं।
चाचा नेहरू अस्पताल (Chacha Nehru Hospital) के डॉ. हेमंत जैन ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर ने छोटे बच्चों पर भी असर डाला। शहर में बड़ी संख्या में बच्चे प्रभावित हुए और अस्पतालों में भर्ती हुए। बच्चों के संक्रमित होने की बढ़ती संख्या को देखते हुए चाचा नेहरू अस्पताल में विशेष व्यवस्था की गई थी। गत माह से अब तक यहां लगभग 100 बच्चे भर्ती हुए और ठीक होकर डिस्चार्ज भी हुए। अब यहां सिर्फ 7 बच्चे ही भर्ती हैं। उन्होंने बताया कि बच्चों को भी वयस्कों की तरह सर्दी-खांसी और बुखार के लक्षण दिखाई दिए थे, जिसके बाद उन्हें भर्ती कराया गया था। यहां कुछ दिनों के बच्चे भी भर्ती हुए थे, जिनका सफलतापूर्वक इलाज किया गया।


तीसरी लहर की तैयारी शुरू की
विशेषज्ञों द्वारा कोरोना की तीसरी लहर (third wave) आने और उसमें बच्चों पर सबसे ज्यादा प्रभाव डालने की बात की जा रही है। प्रदेश स्तर पर इसकी तैयारी शुरू हो गई है। डॉ. जैन ने बताया कि जिले में भी इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। बच्चों के लिए 400 बेड की व्यवस्था की जा रही है, जो चाचा नेहरू अस्पताल, एमटीएच और एमवायएच में तैयार किए जा रहे हैं। अधिकांश बेड ऑक्सीजन वाले तैयार किए जा रहे हैं।
बच्चों की इम्युनिटी अच्छी, इसलिए जल्दी ठीक हो रहे हैं
डॉक्टर जैन ने बताया कि बच्चों की इम्युनिटी (immunity) अच्छी होने के कारण उनकी रिकवरी ( recovery) बड़ों के मुकाबले जल्दी हो रही है। पांच-छह दिन में अधिकांश बच्चे बीमारी से ठीक होकर घर रवाना हो जाते हैं। छोटे बच्चों के साथ उनकी माताओं को भी रहना पड़ता है।

Share:

Next Post

82 हजार डोज Vaccine और मिले, डेढ़ हजार बर्बाद भी

Sat May 22 , 2021
  आज 158 सेंटरों पर 21 हजार को लगेगी वैक्सीन इन्दौर। वैक्सीन (Vaccine)  का टोटा बना हुआ है। हालांकि धीरे-धीरे आपूर्ति की जा रही है, मगर कोवैक्सीन की बजाय अभी कोविशिल्ड ही उपलब्ध हो रही है। 82 हजार से अधिक कोविशिल्ड के डोज इंदौर को मिले हैं। दूसरी तरफ 18+ आयु वर्ग में स्लॉट बुकिंग […]