इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर रीजन को मिला वेलनेस सेंटर, उज्जैन की शिप्रा रेसीडेंसी में हुआ शुरू

  • प्रदेश के कई स्थानों पर मप्र पर्यटन विभाग चला रहा है वेलनेस सेंटर

इंदौर (Indore)। मध्यप्रदेश को वेलनेस और स्प्रिचुअल टूरिज्म डेस्टिनेशन (Wellness and Spiritual Tourism Destination) के रूप में पहचान दिलाने के लिए मप्र का पर्यटन विभाग (Tourism Department of MP) लगातार काम कर रहा है। इसके लिए प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर वेलनेस सेंटर की शुरुआत की गई है। हाल ही में एक वेलनेस सेंटर उज्जैन में शुरू किया गया है। इससे पहले इंदौर रीजन में ही महेश्वर में वेलनेस सेंटर का संचालन किया जा रहा है।

अप्रैल के अंतिम सप्ताह में बैंगलुरु के एक निजी वेलनेस सेंटर के सहयोग से उज्जैन के शिप्रा रेसीडेंसी के दो कमरों में इस वेलनेस सेंटर की शुरुआत की गई है। डेढ़ साल पहले इसी तरह के एक वेलनेस सेंटर की शुरुआत महेश्वर में भी की गई थी। वेलनेस सेंटर पर प्राकृतिक चिकित्सा, योग और अन्य उपचार की विधाएं पर्यटकों को उपलब्ध कराई जा रही हैं। विभिन्न थैरेपी का लाभ पर्यटकों के साथ ही स्थानीय निवासी भी ले पा रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार, मध्यप्रदेश वेलनेस और स्प्रिचुअल टूरिज्म के लिए एक बेहतर स्थान है, इसलिए वेलनेस और स्प्रिचुअल टूरिज्म के क्षेत्र में लगातार मप्र पर्यटन विभाग द्वारा काम किया जाएगा।


अन्य स्थानों पर भी मिलेगी वेलनेस सेंटर की सुविधा
मध्यप्रदेश में पिछले दो साल से वेलनेस सेंटर पर मप्र पर्यटन विभाग काम कर रहा है। इंदौर रीजन के महेश्वर और उज्जैन के अलावा पचमढ़ी, बांधवगढ़, कान्हा में भी वेलनेस सेंटर चलाए जा रहे हैं। आने वाले समय में प्रदेश के अन्य पर्यटन स्थलों पर भी इस तरह के वेलनेस सेंटर की सुविधा पर्यटकों के लिए मुहैया कराए जाने की योजना है। शिप्रा रेसीडेंसी में हाल ही में खोले गए वेलनेस सेंटर में रामैह इंडिक स्पेशलिटी आयुर्वेदा वेलनेस सेंटर द्वारा तेल धारा, टकरा धारा, शीरा के अलावा सभी तरह की पंचकर्म और सौंदर्य थैरेपी दी जा रही है। पर्यटन विभाग ने इसका प्रचार भी शुरू कर दिया है। अधिकारियों के अनुसार, यहां आने वाले पर्यटक इस वेलनेस सेंटर में जाकर जानकारी लेने के साथ ही कई तरह की पंचकर्म थैरेपी का लाभ भी ले रहे हैं।

Share:

Next Post

इसी महीने लॉन्च होगा गूगल का पहला फोल्डेबल फोन, कंपनी ने जारी किया वीडियो टीजर

Fri May 5 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi) । लंबे समय से खबरें आ रही थी की गूगल जल्‍द ही अपना फोल्‍डेबल फोन मार्केट में पेश करेगी अब कंपनी ने अपने Pixel Fold को लेकर आधिकारिक पुष्टि कर दी है। गूगल का पहला फोल्डेबल फोन Pixel Fold इसी महीने लॉन्च होने वाला है। Pixel Fold की लॉन्चिंग 10 मई […]