इंदौर न्यूज़ (Indore News)

एसटीपी से ही छोड़ा जा रहा कान्ह में गंदा पानी

एसटीपी से ही छोड़ा जा रहा कान्ह में गंदा पानी
शेख्रर नगर के समीप बनाए गए एसटीपी के मामले में कई रहवासियों ने की शिकायत
इंदौर। कान्ह नदी (Kanh river) के आसपास के हिस्सों में गंदा पानी (dirty water) रोकने के लिए खूब नौटंकी हुई थी और आउटफाल्स (outfalls) बंद करने के लिए शहर की सडक़ें खस्ताहाल कर दी गई थीं। अब कान्ह नदी के किनारे बनाए गए एसटीपी से ही गंदा पानी नदी में छोड़ा जा रहा है। इस मामले में कई रहवासियों ने निगम अफसरों को शिकायत की है।


अब तक शहर में विभिन्न स्थानों पर 10 एसटीपी बनाए जा चुके हैं, जिनसे 200 से ज्यादा एमएलडी पानी (MLD water) रोज साफ कर शहर में सप्लाय किए जाने का दावा किया जा रहा है। इसके लिए विभिन्न उद्यानों और अन्य स्थानों पर लाइनें बिछाई गई हंै। शेखर नगर (Shekhar Nagar) के हिस्से में भी बनाए गए एसटीपी से रोज बड़ी मात्रा में गंदा पानी साफ कर नदी में छोडऩे का दावा किया जाता है, लेकिन स्थिति इसके ठीक विपरीत है। नदी में पिछले दो हफ्तों से गंदा झागयुक्त पानी छोड़ा जा रहा है। जब आसपास के रहवासियों ने इस मामले को देखा तो शिकायत की। ड्रेनेज विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कई बार वहां पानी साफ करने की प्रक्रिया के दौरान झागयुक्त पानी आता है। हालांकि वे यह पता लगा रहे हैं कि ऐसा पानी नदी में क्यों छोड़ा गया। इसके लिए अधिकारियों की टीम वहां जाकर स्थिति देखेगी।

Share:

Next Post

इंदौर रीजन को मिला वेलनेस सेंटर, उज्जैन की शिप्रा रेसीडेंसी में हुआ शुरू

Fri May 5 , 2023
प्रदेश के कई स्थानों पर मप्र पर्यटन विभाग चला रहा है वेलनेस सेंटर इंदौर (Indore)। मध्यप्रदेश को वेलनेस और स्प्रिचुअल टूरिज्म डेस्टिनेशन (Wellness and Spiritual Tourism Destination) के रूप में पहचान दिलाने के लिए मप्र का पर्यटन विभाग (Tourism Department of MP) लगातार काम कर रहा है। इसके लिए प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर […]