इंदौर न्यूज़ (Indore News)

निजी स्कूलों की तर्ज पर सरकारी में भी पैरेंट-टीचर मीटिंग

  • अर्द्धवार्षिक परीक्षा की कॉपियां विद्यार्थी और अभिभावक दोनों को दिखाईं

इंदौर। हाईस्कूल और हायर सेकंडरी स्कूल में अर्धवार्षिक परीक्षा एक सप्ताह पहले ली गई थी। इसके बाद अब सरकारी स्कूलों में नई पहल करते हुए पैरेंट-टीचर मीटिंग का आयोजन निजी स्कूलों की तर्ज पर किया जा रहा है। वहीं परीक्षा की कॉपियां भी दिखाई जा रही हैं, ताकि अपनी गलतियों से सबक लेकर मुख्य परीक्षा में और ज्यादा बेहतर तैयारी के साथ विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हो सकें।

सरकारी स्कूलों में नजारा बदला-बदला लग रहा है। अर्धवार्षिक परीक्षा के बाद पैरेंट-टीचर मीटिंग हो रही है। साथ ही 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को सभी विषय की कॉपियां भी दिखाई जा रही हैं। हालांकि सरकारी स्कूलों में ज्यादातर अभिभावक पैरेंट-टीचर मीटिंग में नहीं पहुंच रहे हैं, लेकिन बच्चों में अर्धवार्षिक परीक्षा की कॉपियां देखने का उत्साह नजर आ रहा है। भोपाल से जो आदेश जारी हुए थे उसमें अर्धवार्षिक परीक्षा के लिए 28 दिसंबर तक की गाइडलाइन परिणाम को लेकर दी गई थी।


इंदौर जिले में तकरीबन सभी स्कूलों में परीक्षा की कॉपियां जांच ली गई हैं। अभी स्कूल अपने-अपने स्तर पर मीटिंग बुला रहे हैं, कॉपियां और नंबर दिखा रहे हैं। हायर सेकंडरी-हाईस्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के लिए भोपाल से वेबसाइट पर मॉडल पेपर अपलोड कर दिए गए हैं, जिसकी प्रैक्टिस भी स्कूलों में अगले सप्ताह से शुरू हो जाएगी। बोर्ड परीक्षा तकरीबन 4 सप्ताह पहले शुरू हो रही है, इसलिए सभी स्कूल प्राचार्य और शिक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि बड़े बच्चों की मुख्य परीक्षा को लेकर तैयारियां और उनके संशय दूर किया जाएं, ताकि परीक्षा के समय छात्र निर्भीक होकर उत्साह के साथ परीक्षा में शामिल हो सकें।

Share:

Next Post

बंक मारने वाले 7 स्कूलों के 25 शिक्षकों को नोटिस, एक दिन का वेतन कटेगा

Sat Dec 23 , 2023
इंदौर। सरकारी स्कूलों में कई शिक्षक बिना बताए अवकाश पर रहते हैं और कई ऐसे भी हैं, जो देरी से स्कूल पहुंचते हैं, जिसकी शिकायत जिला मुख्यालय, कलेक्टर और भोपाल तक हो रही है। इसके बाद शिक्षा अधिकारियों ने निरीक्षण शुरू किया और पिछले एक सप्ताह के दौरान 7 स्कूलों के 25 शिक्षकों को समय […]