इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : मरीजों के परिजनों के लिए टेंट, बिस्तर, भोजन जुटाए

सरकारी अस्पतालों में भर्ती मरीजों के परिजन होते हैं परेशान… अब निगम ने की व्यवस्थाएं
इन्दौर।  अभी मरीजों (Patients) के परिजन पहले तो बेड से लेकर ऑक्सीजन((Oxygen) , इंजेक्शन ( (Injection) )की जुगाड़ में भटकते हैं और उसके बाद फिर भोजन से लेकर अन्य व्यवस्थाओं के कारण परेशान होते हैं। अभी इंदौर में बड़ी संख्या में बाहरी मरीजों (Patients) का भी इलाज चल रहा है और उनके साथ आए परिजन गर्मी, धूम और खुले में परेशान होते हैं, जिसके चलते अब नगर निगम ने इन मरीजों के परिनजों के लिए ठहरने, भोजन, पेयजल की व्यवस्था की है। ढक्कनवालाकुआ स्थित सुपर स्पेशलिटी के पास हाट बाजार में टेंट, बिस्तर, शौचालय के अलावा चाय-पानी, रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई है। सुपर स्पेशलिटी (super specialty), एमआरटीबी, एमटीएच जैसे सरकारी अस्पतालों में भर्ती मरीजों के परिजनों को यह सुविधा आज से उपलब्ध हो जाएगी। दूसरी तरफ शहर में कोरोना कफ्र्यू (Corona Curfew) के चलते होटल, रेस्टोरेंट से लेकर अन्य गतिविधियां बंद है, उसके कारण भी इन परिजनों को परेशानी उठाना पड़ रही है। हालांकि कुछ स्वयंसेवी संगठन और नगर निगम द्वारा भी दीनदयाल रसोई योजना से भोजन के पैकेट बांटे जा रहे हैं। वहीं कुछ राजनेताओं ने भी छांव के लिए टेंट-पानी की व्यवस्थाएं करवाई।


प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट (Tulsiram Silavat) ने मरीजों (Patients)  के परिजनों की स्थिति को लेकर चिंता व्यक्त की और ढक्कनवाला कुआं स्थित ग्रामीण हाट बाजार (Grameen Haat Bazaar) का निरीक्षण किया और वहां परिजनों के भोजन, पानी आदि की व्यवस्था की है। इस दौरान कलेक्टर मनीष सिंह, निगमायुक्त प्रतिभा पाल, डीन मेडिकल कालेज डॉ. संजय दीक्षित और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इसके पश्चात निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने तुरंत ही ये व्यवस्थाएं करवा दी। आयुक्त ने बताया कि शहर में कोरोना से संक्रमित मरीजों का शहर के विभिन्न हॉस्पिटलों में उपचार चल रहा है, इसके साथ ही इंदौर में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, एमआरटीबी हॉस्पिटल और एमटीएच हॉस्पिटल में कोविड के मरीज़ उपचारत हैं। उनके परिजन प्राय: धूप और खुले में परेशान होते हैं। ऐसे में उनकी चिंता करना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। इसको दृष्टिगत रखते हुए आज मंत्री तुलसीराम सिलावट, कलेक्टर मनीष सिंह, आयुक्त नगर निगम प्रतिभा पाल, डीन मेडिकल कॉलेज डॉक्टर संजय दीक्षित एवं अन्य संबंधित अधिकारी द्वारा ढक्कनवाला कुआं स्थित सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं हॉट बाजार का निरीक्षण किया गया। आयुक्त श्रीमती पाल ने बताया कि इन्दौर में सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल एवं मेडिकल कॉलेज के कोविड हॉस्पिटल में भर्ती मरीज़ों के परिजनों की भी चिंता करते हुए, ढक्कन वाला कुआं परिसर में स्थित ग्रामीण हाट बाज़ार का निरीक्षण किया। इसी क्रम में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, एमआरटीबी हॉस्पिटल और एमटीएच हॉस्पिटल में कोविड के मरीज उपचारत है और यहाँ मरीजों के परिजनों के लिए ढक्कन वाला कुआं स्थित हाट बाजार में निगम द्वारा ठहरने हेतु टेंट, बिस्तर की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था, दोनों समय भोजन, चाय-पानी और रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई है इसके साथ ही मरीजों के परिजनों को गर्मी से बचने हेतु बड़े स्थान पर टेंट लगाकर एवं पंखे की भी व्यवस्था की गई है साथ ही बैठने हेतु कुर्सी की भी व्यवस्था की गई है, यहां पर ठहरने वाले मरीजों के परिजनों के लिए नहाने हेतु भी सुविधा घर की व्यवस्था की गई है। वहीं जल संसाधन एवं इंदौर के प्रभारी मंत्री सिलावट ने आज सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। उन्होंने वहां भर्ती मरीज़ों के परिजनों से भेंट की और उन्हें ढाढ़स बंधाया। मंत्री सिलावट ने कहा कि अस्पताल में भर्ती मरीज़ जल्दी ही स्वस्थ होकर अपने घरों में लौटेंगे। मंत्री सिलावट ने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ़ से भी भेंट कर उनकी सराहना
भी की।

Share:

Next Post

कई दमदार फीचर्स के साथ आता है Oppo A53 फोन, इतने रूपये हुआ सस्‍ता

Mon May 3 , 2021
Oppo A53 स्मार्टफोन की कीमत भारत में कथित रुप से 2,500 रुपये कम हो गई है। बता दें, यह स्मार्टफोन पिछले साल अगस्त महीने में लॉन्च किया गया था और अब लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार ऑफलाइन माध्यम से इस फोन को 2,500 रुपये सस्ता कर दिया गया है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो ओप्पो ए53 […]