जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

हाई ब्लड प्रेशर मरीज भूलकर भी न करें ये एक्‍सरसाइज, हो सकती है जानलेवा

नई दिल्‍ली. हाई ब्लड प्रेशर (high blood pressure) के मरीजों को एक्सरसाइज करनी चाहिए. जिससे बीपी को कंट्रोल में रखने में मदद मिलती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ब्लड प्रेशर के मरीजों को कुछ एक्सरसाइज करने से बचना चाहिए. वरना उनके दिल पर प्रेशर पड़ने लगता है और अचानक हार्ट अटैक आ सकता है. आइए जानते हैं कि हाई बीपी के मरीजों को कौन-सी एक्सरसाइज (excercise) नहीं करनी चाहिए.

हाई बीपी में इन एक्सरसाइज से रहना चाहिए दूर
वैसे तो एक्सरसाइज करने से बीपी (High BP) कंट्रोल में रहता है, लेकिन इसका भी एक सही तरीका है. दरअसल, जिन एक्सरसाइज को करने में काफी कम समय में बीपी काफी तेजी से बढ़ता है, ऐसी एक्सरसाइज हाई बीपी के मरीजों के लिए खतरनाक हो सकती हैं. इन एक्सरसाइज में ज्यादा समय तक भारी वजन के साथ वेट लिफ्टिंग करना, स्प्रिंट करना, स्कूबा डाइविंग, स्काई डाइविंग, स्क्वैश आदि शामिल हैं.

परेशानी आने पर तुरंत रोक दें एक्सरसाइज
हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों को अगर इनके अतिरिक्त किसी भी एक्सरसाइज को करते हुए हाई बीपी के मरीज को सिर घूमने, दर्द, अत्यधिक थकावट या उल्टी की समस्या हो रही है, तो एक्सरसाइज को तुरंत रोककर डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए.


हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए फायदेमंद हैं ये सभी एक्सरसाइज
-वॉकिंग
-जॉगिंग
-हल्की गति से रस्सी कूदना
-एरोबिक्स एक्सरसाइज
-डांस करना

हाई बीपी के मरीज एक्सरसाइज करते हुए इन बातों का रखें खास ख्याल
-एक्सरसाइज को धीमी गति से शुरू करें.
-बीपी ज्यादा बढ़ने पर धीरे-धीरे एक्सरसाइज बंद कर दें.
-अपने शरीर की सेहत का पूरा ध्यान दें.
-ज्यादा टेंशन (Tension) न लें और भारी-भरकम एक्सरसाइज न करें.
-जरूरत से ज्यादा देर तक एक्सरसाइज न करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. हम इसकी पुष्टि नहीं करते है.)a

Share:

Next Post

इमैनुएल मैक्रों लगातार दूसरी बार बने फ्रांस के राष्ट्रपति, मरीन ले पेन को हराया

Mon Apr 25 , 2022
पेरिस । फ्रांस (France) के मौजूदा राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (President Emmanuel Macron) ने राष्ट्रपति का चुनाव (presidential election) जीत लिया है. मैक्रों को 58.2 प्रतिशत वोट मिले हैं. उन्होंने मरीन ले पेन (Marine Le Pen) को हराकर लगातार दूसरी बार राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की है. पहले अनुमानों में मैक्रों को लगभग 57-58% वोट […]