इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : जो मारे गए उनका नहीं था विवाद दूसरे का झगड़ा सुलझाने आए थे

पालदा में डबल मर्डर…सडक़ पर जमा खुन सुबह धोया
इंदौर।  भंवरकुआं क्षेत्र (Bhanwarkuan area) के पालदा (Palda) में हुआ दोहरा हत्याकांड (double murder)  दो पक्षों की नादानी का नतीजा रहा है। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने इस बात से खफा होकर साथियों को बुलाकर हमला किया था कि दूसरा पक्ष झगड़ा सुलझाने के लिए साथियों को लेकर क्यों आया था। हालांकि जिनकी हत्या हुई वे तो सिर्फ झगड़ा सुलझाने गए थे। हत्याकांड में इतना खून बहा था कि सडक़ पर खून ही खून हो गया था। सुबह सडक़ साफ कराई गई।


भंवरकुआं टीआई संतोष दूधी ने बताया कि मयंक पिता दिनेश कनासे निवासी पालदा और अमित मुजाल्दा निवासी मयूर नगर की हत्या में मोहित चौहान निवासी इदरीश नगर, मोंटू उर्फ रितिक गेहलोद निवासी पवनपुरी, अंकित उर्फ रोहित को आरोपी बनाया है। दरअसल अजय और संजय नामक युवकों का मोंटी और अंकित से मोबाइल (mobile) के रुपए ेलेने का विवाद चल रहा था। जिसको लेकर दोनों पक्षों की कई बार बैठकें हुई। कल रात को हुई बैठक का समय पहले से तय था, लेकिन संजय और अजय बैठक में मयंक और अमित सहित अन्य लोगों को ले आए, जिससे हमलावर पक्ष के लोगों ने भी अपने साथियों को बुलाकर हथियार (weapons) निकाल लिए।

Share:

Next Post

वैक्‍सीनेशन पर मचा घमासान, बीजेपी बोली- राहुल गांधी को नफरत का मोतियाबिंद

Fri Jul 2 , 2021
नई दिल्‍ली. देश में कोरोना (Corona) से जारी जंग के बीच चलाए जा रहे कोरोना वैक्‍सीनेशन अभियान (Corona Vaccination Program) पर कांग्रेस और बीजेपी में एक बार फिर जुबानी जंग तेज हो गई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आज सुबह केंद्र सरकार पर हमला करते हुए ट्वीट किया कि जुलाई आ गया […]