इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : एक वार्ड की मतदाता सूची में 1800 मतदाताओं के नाम फिर से जोड़ दिए

  • वार्ड क्रमांक 65 का मामला, कांग्रेसियों ने पकड़ी गड़बड़ी, आपत्ति दर्ज कराएंगे

इंदौर। मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। वार्ड क्रमांक 65 में कांग्रेसियों ने मतदाता सूची में एक बड़ी गड़बड़ी पकड़ी है, जिसमें उसी क्षेत्र के 1800 मतदाताओं के नाम फिर से जोड़ दिए गए हैं। वार्ड की पूरी सूची देखने के बाद इस मामले में अब निर्वाचन अधिकारी के समक्ष आपत्ति दर्ज कराए जाने की तैयारी है।
8 फरवरी से मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्य शुरू हुआ है। यह काम 15 फरवरी तक चलना है। इसको लेकर भाजपा और कांग्रेस के नेता मतदाताओं के नाम की जांच कर रहे हैं। वार्ड क्रमांक 65 में कांग्रेस नेता गोपाल कोडवानी ने मतदाता सूची में एक बड़ी गड़बड़ी पकड़ी, जिसमें कुछ मतदाताओं के नाम दो बार जोड़ दिए गए हैं। जब मतदाताओं के नामों की जानकारी निकाली गई तो ऐसे 1800 मतदाता मिले हैं, जिनके नाम अलग-अलग मतदता सूची के भाग में लिखे गए हैं। यहां तक कि कुछ नेताओं के नाम भी दो जगह लिखे पाए गए हैं। अब इनकी एक सूची बनाकर निर्वाचन अधिकारी के समक्ष आपत्ति लगाए जाने की तैयारी की जा रही है। कांग्रेस के जिला संगठन ने भी वार्ड के नेताओं से कहा है कि वे भी अपने-अपने क्षेत्र में इस तरह की गड़बड़ी पकड़ें और डबल नाम कटवाएं।


Share:

Next Post

इसी सप्ताह कचरा मुक्त होंगे शहर के 4 और वार्ड

Sat Feb 13 , 2021
वार्ड 73 को कचरामुक्त करने के बाद अब वार्ड 4, 32, 47 और 66 में काम इन्दौर। शहर में बेहतर सफाई के साथ-साथ अब वार्डों को कचरामुक्त बनाने का काम चल रहा है। सबसे पहले वार्ड 73 को कचरामुक्त घोषित किया गया, अब चार अन्य वार्ड 4, 32, 47 और 66 को भी कचरामुक्त बनाने […]