इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : जिस मकान को तोडऩे का गृहमंत्री ने बोला, निगम रिकार्ड में उसकी जानकारी ही नहीं सूचना के अधिकार के तहत निकाली जानकारी में हुआ खुलासा

  • फरार शराब माफिया हेमू ठाकुर का आलीशान बंगला बिना नक्शे के ही बन गया

इंदौर। गोलीकांड (Shootout) में फरार शराब माफिया (liquor mafia) हेमू ठाकुर के आलीशान बंगले को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra)  कह चुके हैं कि उसका मकान जल्द तोड़ा जाएगा, लेकिन मकान अब तक नहीं तोड़ा गया। इस बीच सूचना का अधिकार के तहत ठाकुर के मकान की जानकारी निकाली तो निगम अधिकारियों ने बताया कि उसके मकान का रिकार्ड तो निगम में है ही नहीं।
करीब एक माह पहले शराब ठेकेदार अर्जुन ठाकुर पर हेमू ठाकुर, चिंटू ठाकुर ने गोली चलाई थी।


मामला शराब व्यवसाय के एकाधिकार को लेकर था। इसके बाद शहर की राजनीति भी गर्माई और राजनीतिक रसूखदारों ने गोलीकांड में शामिल चिंटू, सतीश भाऊ को पेश करा दिया, वहीं अन्य आरोपी, जिनके नाम अर्जुन ने बताए थे उन्हें जांच में ले लिया गया, जबकि हेमू फरार है। मामले में गृहमंत्री और जिले के प्रभारी नरोत्तम मिश्रा ने आरोपियों के मकान तोडऩे के लिए कहा था, पर यहां भी राजनीतिक रसूख चला और अभी तक बाणगंगा कुंड के पास बने आरोपियों के बंगले नहीं तोड़े जा सके हैं। इस बीच यह भी अफवाह चली कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है, पर अर्जुन से जुड़े लोगों ने इससे साफ इनकार कर दिया। निगम की ओर से ढिलाई हुई तो एक युवक ने सूचना का अधिकार में हेमू के बंगले से संबंधित जानकारी मांगी। निगम ने जो जानकारी दी उसमें बताया कि उक्त बंगले का कोई रिकार्ड निगम में नहीं है, यानी बिना नक्शे के बना है। इसके बावजूद अधिकारियों ने बंगला मालिक को न तो नोटिस दिया और न तोडऩे की तैयारी की। अब इसकी शिकायत मुख्यमंत्री और गृहमंत्री को की जा रही है।

Share:

Next Post

साम्प्रदायिक तनाव पैदा करने वालों पर पैनी नजर रखें

Sat Sep 4 , 2021
गृहमंत्री ने निमाड़ के तीन जिलों में की कानून-व्यवस्था की समीक्षा भोपाल। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Dr. Narottam Mishra) ने पुलिस अफसरों से दो टूक कहा है कि नकारात्मक विचारों का प्रसार करने वालों और समाज में साम्प्रदायिक वैमनस्य फैलाने वालों पर पैनी नजर रखा जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने निमाड़ क्षेत्र […]