img-fluid

इन्दौर : गर्भनाल की झिल्ली से आग या केमिकल्स से जले घायलों का इलाज हो सकेगा

January 20, 2025

इन्दौर सहित सेंट्रल इंडिया के अस्पताल में पहली बार अब
इंदौर। आग (fire) या केमिकल (chemicals) से जले मरीजों (burn victims) के अलावा दुर्घटना में घायलों सहित कॉर्निया (Cornea) और आंख की सतह, त्वचा, स्टेमसेल्स से सम्बन्धित अनेक गम्भीर बीमारियों के इलाज में काम आने वाली गर्भनाल (umbilical cord) की ऊपरी झिल्ली को अब इंदौर के एक निजी अस्पताल में न सिर्फ एक साल तक सुरक्षित रखा जा सकेगा, बल्कि अन्य कई गम्भीर बीमारियों का भी इलाज किया जा सकेगा ।



इस नई तकनीक से इलाज करने वाला अरबिंदो अस्पताल सिर्फ इंदौर का ही नहीं, बल्कि सेंट्रल इंडिया का पहला चिकित्सा संस्थान बन गया है। डॉ. महक भंडारी ने बताया कि इस प्रकार की अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा अब तक देश के चुनिंदा मेट्रो शहरों के गिने-चुने अस्पतालों में ही उपलब्ध है। मध्यप्रदेश सहित पूरे मध्य भारत में ये सुविधा नहीं होने से हमारे यहां के मरीजों और उनके परिजनों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इसी को देखते हुए अरबिंदो अस्पताल ने यह पहल की है, जिसका फायदा हमारे अस्पताल के अलावा इंदौर सहित आसपास के अन्य अस्पतालों के मरीजों को भी मिलेगा।

दस मरीजों का इलाज कर सकती है गर्भनाल की ऊपरी झिल्ली
सेम्स की सीनियर डॉ. श्रेया थत्ते और सीनियर साइंटिस्ट डॉ. सुष्मित कोस्टा ने बताया कि फिलहाल गर्भनाल के ऊपरी आवरण को अस्पताल में एक साल तक 80 डिग्री सेंटीग्रेड तापमान पर स्पेशल रेफ्रिजरेटर में रखा जाएगा। इसकी गुणवत्ता की हर दो सप्ताह में नियमित रूप से जांच भी की जाएगी। खास बात यह है कि गर्भनाल की एक ऊपरी झिल्ली से अलग-अलग बीमारियों से ग्रस्त लगभग 10 मरीजों का इलाज हो सकेगा। सामान्य परिस्थितियों में एक गर्भनाल का फायदा अलग-अलग ब्लड ग्रुप वाले मरीजों को मिल सकता है। इसमें किसी तरह का कोई रिजेक्शन नहीं होता है।

Share:

देपालपुर में पटेल परिवार लगाएगा दम, जीतू, सत्तू और सज्जन एक मंच पर आए

Mon Jan 20 , 2025
इंदौर। देपालपुर (Depalpur) में एक बार फिर पटेल परिवार (Patel Family) ने खम ठोंक दिया है। कल पटेल परिवार ने एक बैठक रखी। 27 जनवरी को होने वाली रैली को लेकर पटेल परिवार ने देपालपुर विधानसभा (Assembly) से जोरदार तैयारी की है। कल दोनों पटेल बंधु के साथ-साथ जीतू पटवारी (Jeetu Patwari) और सज्जनसिंह वर्मा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved