इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : आज मात्र 9 केन्द्रों पर 3750 डोज ही लग पाएंगे, देर रात या कल सुबह तक भोपाल से वैक्सीन मिलने की संभावना

वैक्सीन का सूपड़ा साफ, एक-एक डोज बटोरकर लगा डाले
इन्दौर।  कल से ही इंदौर में वैक्सीन (Vaccine) का टोटा हो गया, जिसके चलते कई केन्द्रों पर जल्द ही वैक्सीन (Vaccine) खत्म हो गई और मात्र 25503 लोगों को ही डोज लगाए जा सके, जबकि उसके पहले रोजाना 70-80 हजार तक वैक्सीन लग रही थी। वैक्सीन का सूपड़ा साफ होने के चलते एक-एक डोज बटोरकर लगा दिया और आज भी मात्र 9 केन्द्रों पर 3750 डोज ही लग सकेंगे। आज देर रात या कल सुबह भोपाल (Bhopal) से वैक्सीन (Vaccine) मिलने की उम्मीद है।
इंदौर में बीते 10 दिनों से वैक्सीनेशन अभियान (Vaccination Campaign) ने जनआंदोलन का रूप ले लिया। कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) ने लक्ष्य रखा कि अगले कुछ ही दिनों में शत-प्रतिशत 18 साल से अधिक उम्र की आबादी को कम से कम पहला डोज महीनेभर में लगवा दिया जाए। यही कारण है कि रोजाना 70-80 हजार तक वैक्सीन (Vaccine) लगने लगी, लेकिन वैक्सीन की कमी के चलते इस अभियान को धक्का भी लगा। कल भी मात्र 25503 वैक्सीन (Vaccine) ही 105 सेंटरों पर लग सकी तो आज मात्र 9 सेंटर ही बनाए गए हैं। उसमें भी 18+ वाले गिनती के लोगों को कोवैक्सीन (Covacine) का दूसरा डोज लगेगा। इसी तरह 45 साल से अधिक वालों को भी कोवैक्सीन के डोज लगेंगे। 18 साल से अधिक उम्र वाले को पहला डोज आज कहीं नहीं लगाया जा रहा है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. प्रवीण जडिय़ा के मुताबिक एक-एक डोज बटोरकर आज लगा दिया जाएगा। इन 9 शहरी केन्द्रों पर 3750 वैक्सीन लगेगी। नगर निगम मुख्यालय के अलावा हुकमचंद, सरकारी कन्या स्कूल राजेन्द्र नगर, पीसी सेठी, आंबेडकर नगर, योजना 78 और एमजीएम में ही ये केन्द्र बनाए गए हैं।


मेंदोला ने दिया राहुल को न्योता और इंदौर में टोटा
कल विधायक रमेश मेंदोला (Ramesh Mendola) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के उस ट्वीट पर तंज कसा, जिसमें उन्होंने ऑनलाइन वैक्सीन लगवाने को लेकर लिखा था कि सेंटर पर वॉकइन वालों को भी टीका लगना चाहिए। मेंदोला ने राहुल तो न्योता दे डाला कि इंदौर में वॉकइन टीके ही लगाए जा रहे हैं। आपको टीका लगवाना है तो इंदौर आ जाएं। कल ही मेंदोला ने ट्वीट किया और कल शाम से ही इंदौर में वैक्सीन का टोटा हो गया। आज मात्र 9 केन्द्रों पर वैक्सीन लगना है। वैक्सीन और आती है तो ठीक, नहीं तो कल इन केन्द्रों पर भी ताले लग जाएंगे।

Share:

Next Post

उज्जैन शहर का खुलेगा पूरा बाजार, लेफ्ट राइट का सिस्टम खत्म

Fri Jun 11 , 2021
उज्जैन।मध्यप्रदेश के उज्जैन (Ujjain) में क्राइसिस मैनेजमेंट (Crisis Management Committee) की बैठक में हुआ निर्णय आज शुक्रवार 10 जून से उज्जैन शहर के बाजार (Market open) पूरी तरह खुलेंगे। दोनों ओर की दुकानें खोलने की अनुमति मिली है, साथ ही लेफ्ट राइट का सिस्टम खत्म हो गाया है और शाम 7 बजे तक पूरा बाजार […]