इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर-उज्जैन सिक्सलेन होगा, कल 11 सडक़ों का एक साथ शिलान्यास

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कल उज्जैन में
इंदौर।  केंद्रीय सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Road Transport Minister Nitin Gadkari) कल उज्जैन (Ujjain) में रहेंगे। यहां पर 4 प्रमुख बड़े मार्गों के लोकार्पण, भूमिपूजन (Bhumi Pujan) के बाद वे दिव्यांगजनों (Divyangjan) लिए बन रहे पार्क (Park) का भूमिपूजन करेंगे।


उज्जैन को राष्ट्रीय राजमार्गों से जोडऩे के लिए कल का दिन महत्वपूर्ण रहेगा। केंद्रीय सडक़ एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को तकरीबन छह हजार करोड़ के कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन करने जा रहे हैं। इसमें सबसे प्रमुख उज्जैन से झालावाड़ (Jhalawar) को जोडऩे वाला फोरलेन 134 किलोमीटर, जो तकरीबन 500 करोड़ की लागत से बना है, इसका लोकार्पण करेंगे, साथ ही उज्जैन-गरोठ को तीन फेस में पूरा होने वाले 134 किलोमीटर मार्ग भूमिपूजन किया जाएगा, जिसकी लागत तकरीबन 22 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इसके साथ ही उज्जैन-देवास (Ujjain-Dewas) के 40 किलोमीटर, उज्जैन-बडऩगर के 69 किलोमीटर मार्ग का भी भूमिपूजन किया जाएगा। इसके साथ ही केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से बनाए गए कुछ मार्गों का लोकार्पण होगा, वहीं उज्जैन में कलेक्टर कार्यालय के पास दिव्यांगजनों (Divyangjan) के लिए बनाए जाने वाले पार्क का भूमिपूजन भी केंद्रीय मंत्री गडकरी (Nitin Gadkari) द्वारा होगा।

Share:

Next Post

ना शादी हुई ना बच्चे, आखिर Salman Khan किसके नाम करेंगे 2300 करोड़ की संपत्ति

Wed Feb 23 , 2022
नई दिल्ली । देश के नेशनल क्रश और बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान (Salman Khan) की शादी (wedding) का इंतजार लोगों को सालों साल तक रहा. लेकिन अब कई बार वह साफ कर चुके हैं कि वह शादी करने के इरादे में नहीं हैं. सलमान की शादी की बात निकलते ही लोगों के दिमाग में […]