इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : 77 हजार फ्रंट लाइन वर्कर का वैक्सीनेशन 6 फरवरी से


आज-कल में फ्लाइट से आएगी कोरोना वैक्सीन… इंदौर के 38943 की सूची तैयार
इन्दौर। हेल्थ वर्कर के बाद दूसरे चरण में फ्रंट लाइन वर्कर्स को नि:शुल्क वैक्सीन लगाई जाएगी, जिसका अभियान इंदौर सहित प्रदेशभर में 6 फरवरी से शुरू हो रहा है। इसमें पुलिस-प्रशासन, निगम से लेकर अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी शामिल किए गए हैं। इंदौर संभाग में 77 हजार 22 फ्रंट लाइन वर्करों का पंजीयन किया जा चुका है, जिसमें सबसे अधिक संख्या इंदौर जिले की है, जहां 38943 लोगों के पंजीयन हुए।


अभी 31 जनवरी तक 92 लाख से अधिक देशभर के हेल्थ वर्करों को टीके लगाए जाना थे और फरवरी अंत तक 3 करोड़ हेल्थ वर्कर और फ्रंट लाइन वर्कर को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन लक्ष्य की तुलना में आधे से भी कम वैक्सीन लग चुके हैं, क्योंकि अभी भी कई लोग वैक्सीनेशन से घबरा रहे हैं। इंदौर में ही 10 हजार से अधिक हेल्थ वर्कर वैक्सीनेशन से बच गए, जिनके लिए आज और कल अभियान चलाया जा रहा है। वहीं दूसरे चरण में प्रशासन, पुलिस, निगम से लेकर केन्द्र और राज्य सरकार के अन्य विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की सूची तैयार की गई है। इंदौर संभाग में 77 हजार से अधिक पंजीयन हुए हैं, जिन्हें 6 फरवरी से वैक्सीन लगाए जाएंगे, जिसमें इंदौर के अधिकारियों की संख्या 38943 है।

Share:

Next Post

Rakhi Sawant के पति है पहले से शादी शुदा और एक बच्चे के बाप 

Wed Feb 3 , 2021
मुंबई। बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) बुधवार के एपिसोड के प्रोमो (Promo) में, राखी (Rakhi Sawant) एक भावनात्मक रूप से टूटती हुई दिखाई दे रही हैं। राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) से बात करते हुए, वह कहती है: “मेरे पति शादीशुदा हैं। उन्होंने मुझे नहीं बताया। मै कितना दर्द सहूँ?  उनका एक बच्चा है; मेरा […]