बड़ी खबर

23 मई की 10 बड़ी खबरें

1. बंगाल की खाड़ी से उठने वाला है चक्रवाती तूफान; इन राज्यों में होगी भारी बारिश

बंगाल की खाड़ी(Bay of Bengal) पर एक कम दबाव का क्षेत्र(pressure field) बन रहा है। इसके शुक्रवार तक चक्रवात (hurricane)में बदलने की आशंका है। इस वजह से ओडिशा (Odisha)के उत्तरी जिलों, उत्तरी तमिलनाडु और दक्षिणी आंध्र प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा, पश्चिम बंगाल, मिजोरम और त्रिपुरा में भी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बुधवार को इस संबंध में जानकारी दी है। मौसम विभाग ने कहा, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव में उत्तरी तमिलनाडु और दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तटों से दूर बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना है। शुक्रवार से बालासोर जिले के अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा (सात सेंटीमीटर से 11 सेंटीमीटर) और उत्तरी ओडिशा के जिलों में मध्यम वर्षा का अनुमान लगाया है।

2. ऋषि सुनक ने ब्रिटेन में 4 जुलाई को आम चुनाव की घोषणा की

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (British Prime Minister Rishi Sunak) ने चार जुलाई (4th July) को देश में आम चुनाव कराने की घोषणा (Announcement of holding general elections) बुधवार को की है। उनकी इस घोषणा के साथ ही चुनाव की तारीखों को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लग गया। लंदन में बारिश के बीच, देश के भारतीय मूल के पहले प्रधानमंत्री सुनक ने छह सप्ताह में मतदान कराए जाने की पुष्टि की। प्रधानमंत्री चुनाव की तारीख की जानकारी औपचारिक रूप से महाराज चार्ल्स को देंगे और उसके बाद संसद जल्द ही भंग कर दी जाएगी।

3. ममता ने OBC प्रमाणपत्र पर हाई कोर्ट के फैसले को मानने से किया इनकार, बोलीं- सरकार वो चलाएंगी, न कि अदालत

कलकत्ता हाई कोर्ट (Calcutta High Court) ने बुधवार को अहम फैसला लेते हुए पश्चिम बंगाल (West Bengal) में ममता सरकार (Mamta Government) द्वारा 2010 के बाद अन्य पिछडा वर्ग (ओबीसी) के लिए जारी सभी प्रमाण-पत्रों (OBC Certificate) को रद्द कर दिया। जिससे करीब पांच लाख लोगों के प्रभावित होने का अनुमान है। हाई कोर्ट के फैसले पर कड़ी आपत्ति जताते हुए सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने इसे ‘भाजपा का फैसला’ करार दिया और कहा कि वे कलकत्ता हाई कोर्ट के फैसले को स्वीकार नहीं करेंगी। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि सरकार इस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी। दमदम लोकसभा क्षेत्र के लिए खड़दह में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य में ओबीसी आरक्षण जारी रहेगा क्योंकि इससे संबंधित विधेयक संविधान की रूपरेखा के भीतर पारित किया गया था। उन्होंने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा लाया गया ओबीसी आरक्षण जारी रहेगा। हमने घर-घर सर्वेक्षण करने के बाद विधेयक बनाया था और उसे मंत्रिमंडल तथा विधानसभा ने पारित किया था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ यदि जरूरत पड़ी, तो हम इस आदेश के खिलाफ ऊपरी अदालत जायेंगे।’’


4. 4 जून के नतीजों पर PM मोदी की गारंटी, बीजेपी और शेयर बाजार दोनों मनाएंगे जश्न; बनेगा ये नया रिकॉर्ड

4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजों (Lok Sabha election results on June 4) के दिन शेयर बाजार में क्या होगा, क्या स्टॉक मार्केट नई बुलंदियों को छूएगा या फिर बाजार गिर जाएगा? हर आम निवेशक के मन में यह सवाल पिछले कई दिनों से चल रहा है. पहले गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि शेयर खरीदकर रख लो, बाजार ऊपर जाएगा. अब खुद प्रधानमंत्री ने स्टॉक मार्केट को लेकर बड़ी बात कही है. ईटी को दिए एक खास इंटरव्यू में उन्होंने कहा, प्री-इलेक्शन रैली के दौरान भारतीय बाजारों का मार्केट कैप 5 ट्रिलियन डॉलर के करीब पहुंच गया. इसके बाद अब 4 जून को चुनाव के नतीजे आने के बाद मार्केट नई ऊंचाइयों को छुएगा. पीएम मोदी ने पिछले कुछ समय से शेयर बाजार में तेजी पर अपनी राय जाहिर की. उन्होंने कहा, “निवेशक हमारे द्वारा लागू किए गए बाजार समर्थित सुधारों से अच्छी तरह से वाकिफ हैं. इन सुधारों ने एक मजबूत और पारदर्शी फाइनेंशियल इकोसिस्टम बनाया है, जिससे प्रत्येक भारतीय के लिए शेयर बाजारों में भाग लेना आसान हो गया है.

5. मध्य प्रदेश में BJP को कितनी सीटें मिलेंगी? प्रशांत किशोर ने किया बड़ा दावा

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की 29 लोकसभा सीटों ( Lok Sabha Seats) पर पहले चार चरणों में चुनाव संपन्न हो चुके हैं. अब इंतजार है 4 जून का, जब बीजेपी-कांग्रेस समेत (BJP-Congress) सभी दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों की किस्मत का ऐलान होने वाला है. इस दिन ईवीएम और बैलट बॉक्स (EVM and ballot box) खुलेंगे और जनता के मत का फैसला होगा. एक ओर बीजेपी 400 पार का नारा दे रही है तो दूसरी ओर विपक्षी दलों का दावा है कि बीजेपी के प्रति जनता में गुस्सा है और वह इंडिया गठबंधन का साथ देंगे. इस बीच जनस्वराज के अध्यक्ष और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) ने मध्य प्रदेश में बीजेपी की सीटों को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा कि जनता में बीजेपी को लेकर खासा असंतोष नहीं देखा गया है. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी को ज्यादा नुकसान नहीं होगा.

6. थाईलैंड के प्रधानमंत्री श्रेथा थाविसिन की जाएगी कुर्सी, कोर्ट ने कह दी बड़ी बात

थाईलैंड के प्रधानमंत्री श्रेथा थाविसिन (Thailand’s Prime Minister Shretha Thawisin) को निलंबित किया जा सकता है, क्योंकि थाईलैंड के सु्प्रीम कोर्ट ने उन्हें निलंबित करने वाली याचिका पर सुनवाई शुरू कर दी है. 40 सीनेटरों ने फर्जीवाड़ा और संविधान के उल्लंघन के आरोप में उन्हें पद से हटाने के लिए कोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जिसे कोर्ट ने गुरुवार को स्वीकार कर लिया. हालांकि, अपना पक्ष रखने के लिए कोर्ट ने प्रधानमंत्री श्रेथा थाविसिन को 15 दिन का समय दिया है, जब तक इस मामले में कोई फैसला नहीं आ जाता, तब तक वह अपने पद पर बने रहेंगे. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, रिश्वत लेने के मामले में जेल गए और अयोग्य पूर्व वकील पिचित चुएनबान को श्रेथा थाविसिन ने कैबिनेट में जगह दी थी, जिसका काफी दिनों से विरोध हो रहा था, इसी वजह से पिछले सप्ताह विरोध में सरकार के तीन कैबिनेट मंत्रियों ने इस्तीफा भी दे दिया था. देश में ज्यादा किरकिरी होने के बाद और श्रेथा थाविसिन को कानूनी विवादों से बचाने के लिए पिचित चुएनबान ने मंगलवार को अपने पद से रिजाइन किया था, लेकिन इसके बाद भी मामला शांत नहीं हुआ. अब कोर्ट में केस जाने पर प्रधानमंत्री श्रेथा थाविसिन की कुर्सी जा सकती है.


7. ‘संसद, विधानसभा, सरकारी नौकरियों में महिलाओं को देंगे 50% आरक्षण’, राहुल गांधी का बड़ा ऐलान

दिल्ली में गुरुवार को आयोजित ‘महिला न्याय संवाद’ में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि वे राज्यसभा, लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं को जगह देंगे। उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि यहां 50 प्रतिशत महिलाएं हों। महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। जब तक महिलाओं को भागीदारी नहीं मिलेगी तब तक यह देश प्रगति नहीं कर सकता है। उत्तर पश्चिमी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार उदित राज को वोट देने की अपील करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि महिला और पुरुष दोनों ही काम पर जाते हैं, लेकिन, जब महिला घर लौटती है तो उसकी दूसरी शिफ्ट चालू होती है। वह बच्चों को पालती हैं, बच्चे बीमार हों तो उनकी देखभाल करती हैं। घर में खाना बनाती हैं, सबका ध्यान रखती हैं और इसके लिए महिलाओं को कभी कुछ नहीं दिया जाता। वह एक प्रकार से यह सबकुछ फ्री में करती हैं।

8. ताइवान पर कब्जा करने की तैयारी में है चीन? ‘ड्रैगन’ के इस कदम छिड़ सकती है जंग

चीन और ताइवान के बीच तनाव से पूरी दुनिया वाकिफ है। चीन विरोधी नेता विलियम लाई चिंग-ते के राष्ट्रपति बनते ही चीन ने गुरुवार को ताइवान को चारों तरफ से घेरकर युद्धाभ्यास शुरू कर दिया है। यह पहला मौका है जब चीन ताइवान के खिलाफ इतने बड़े पैमाने पर युद्धाभ्यास कर रहा है। ताइवान में हुए राष्ट्रपति चुनाव से पहले चीन ने लाई चिंग-ते को अलगाववादी कहा था, साथ ही ताइवान के लोगों को चेतावनी दी थी कि अगर वो सैन्य संघर्ष से बचना चाहते हैं, तो सही विकल्प का चुनाव करें। चीन की धमकी के बावजूद ताइवान में चीनी विरोधी नेता लाई चिंग-ते को जीत हासिल हुई। उनकी शपथ के बाद चीनी सेना के प्रवक्ता कर्नल ली शी ने कहा था कि ताइवानियों को इसकी सजा मिलेगी। शी ने कहा था कि चीन की थल सेना, नौसेना और वायु सेना संयुक्त अभ्यास से ताइवान की आजादी को बढ़ावा देने वाले अलगाववादियों को जवाब देगी। चीन के इस अभ्यास में लड़ाकू विमान और नौसेना के कई युद्धपोत शामिल हैं।


9. छत्तीसगढ़ में पुलिस ने 7 नक्सलियों को किया ढेर, ऑपरेशन को 1000 जवानों ने दिया अंजाम

छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ (Abujhmad of Chhattisgarh) और नारायणपुर में सुरक्षा बलों ने 7 नक्सलियों को मार गिराया (7 Naxalites killed) है। पुलिस ने 2 के शव नारायणपुर से और 5 के शव अबूझमाड़ से बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस और नक्सलियों के बीच यह मुठभेड़ दंतेवाड़ा, बीजापुर और नारायणपुर जिलों की सीमा पर स्थित अबूझमाड़ नामक जगह पर हुई। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने अबूझमाड़ के रेकावाया इलाके को पूरी तरह से घेर लिया। इस ऑपरेशन को 1 हजार से ज्यादा जवानों ने अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार 10 से अधिक नक्सली घायल भी हुए हैं। फिलहाल इलाके को सुरक्षा बलों ने घेर लिया है और कार्रवाई जारी है।

10. एचडी देवेगौड़ा ने प्रज्वल रेवन्ना को खुला खत लिखकर दी चेतावनी, कहा- जहां हो तुरंत आकर सरेंडर करो…

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा (Former Prime Minister HD Deve Gowda) ने हासन अश्लील वीडियो मामले में फरार चल रहे सांसद प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) को तुरंत विदेश से लौटने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने प्रज्वल रेवन्ना को चेतावनी भरा खुला खत लिखा है. इसमें उन्होंने अपने पोते को तुरंत बेंगलुरु वापस आने के लिए (come back to Bengaluru) कहा है. उन्होंने कहा है कि रेवन्ना आप जहां भी हो आओ और सरेंडर करो. एचडी देवेगौड़ा का यह खुला खत पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी की प्रेस कांफ्रेंस के बाद आया है. इस प्रेस कांफ्रेंस में कुमारस्वामी ने रेवन्ना से अनुरोध किया था कि अगर आपके मन में मेरे और एचडी देवेगौड़ा के लिए सम्मान है तो 24 से 48 घंटों के भीतर आएं और आत्मसमर्पण कर दें. बताया जा रहा है कि प्रज्वल ने टिकट बुक किया था बाद में उसे फिर रद्द कर दिया.

Share:

Next Post

छठे चरण के लिए 25 मई को होगा मतदान, इन 58 सीटों पर वोटिंग, दांव पर इन दिग्गजों की साख

Thu May 23 , 2024
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के छठे चरण (Sixth phase of Lok Sabha elections) के लिए दिल्ली की सभी सात सीटों (All seven seats of Delhi) सहित छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों पर गुरुवार को प्रचार थम गया. छठे चरण का मतदान शनिवार 25 मई को राष्ट्रीय राजधानी की सात सीटों […]