देश

जानिए दुनिया की सबसे महंगी और Royal Gold Biryani के बारे में

नई दिल्ली। आमतौर पर लोगों का कहना होता है कि वे खाने, पहनने और घूमने के लिए ही कमाते हैं। उनकी बात गलत भी नहीं है। अपनी सैलरी से अपने ही शौक न पूरे कर सको तो कमाने का भी क्या फायदा! लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आप अपने खाने-पीने के शौक पर कितना खर्च कर सकते हैं? दुनिया की सबसे महंगी बिरयानी (World’s Most Expensive Biryani) की कीमत शायद आपको यह सोचने पर मजबूर कर देगी।



दुनिया में शौकीन लोगों की कोई कमी नहीं है. उन्हीं का ख्याल रखते हुए दुबई (Dubai) के एक नामी रेस्त्रां ने गोल्ड की रॉयल बिरयानी लॉन्च की है. रिपोर्ट के मुताबिक, DIFC में स्थित Bombay Borough रेस्त्रां ने दुनिया की सबसे महंगी बिरयानी को अपने मेन्यू में शामिल कर सभी को चौंका दिया है. एक प्लेट बिरयानी की कीमत 20,000 रुपये  रखी गई है! 

बताया जा रहा है कि इस बिरयानी को 23 कैरेट गोल्ड (23 Carat Gold) से गार्निश किया जाता है. इस बिरयानी (Biryani) का नाम रखा गया है ‘रॉयल गोल्ड बिरयानी’ (Royal Gold Biryani)। इस बेहद खास और महंगी रॉयल गोल्ड बिरयानी (Royal Gold Biryani) में कश्मीरी मटन कबाब, पुरानी दिल्ली मटन चॉप्स, राजपूत चिकन के कबाब, मुगलई कोफ्ते और मलाई चिकन को भी शामिल किया है. इस बिरयानी के साथ रायता, करी और सॉस (Sauce) भी दी जाएगी।

Share:

Next Post

INDORE : 77 हजार फ्रंट लाइन वर्कर का वैक्सीनेशन 6 फरवरी से

Wed Feb 3 , 2021
आज-कल में फ्लाइट से आएगी कोरोना वैक्सीन… इंदौर के 38943 की सूची तैयार इन्दौर। हेल्थ वर्कर के बाद दूसरे चरण में फ्रंट लाइन वर्कर्स को नि:शुल्क वैक्सीन लगाई जाएगी, जिसका अभियान इंदौर सहित प्रदेशभर में 6 फरवरी से शुरू हो रहा है। इसमें पुलिस-प्रशासन, निगम से लेकर अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी शामिल किए गए हैं। […]