मनोरंजन

‘भाभीजी घर पर हैं’ फेम फिरोज खान का निधन, पड़ा दिल का दौरा

नई दिल्ली: टीवी का पॉपुलर चेहरा (Popular face of TV) और मिमिक्री आर्टिस्ट फिरोज खान (mimicry artist firoz khan) ने दुनिया को अलविदा कह दिया. ‘भाभी जी घर पर है’ और ‘शक्तिमान’ (‘Bhabhi Ji Ghar Par Hai’ and ‘Shaktiman’) जैसे टॉप सीरियल्स में काम कर चुके एक्टर का गुरुवार को हार्ट अटैक निधन हो गया. 23 मई की सुबह उन्होंने बदायूं में आखिरी सांस ली है. पिछले कुछ वक्त से वो उत्तर प्रदेश के काबूलपुरा स्थित अपने घर पर ही मौजूद थे.

दरअसल एक्टर को गुरुवार तड़के दिल का दौरा पड़ा था. इसके तुरंत बाद उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया , लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उनका निधन हो गया. फिरोज खान बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की खूब मिमिक्री और एक्टिंग किया करते थे. उन्हीं के डुप्लीकेट बनकर मशहूर भी हुए थे. लोग उन्हें इसी नाम से बुलाते थे. एक्टर के अचानक निधन से पूरा टीवी इंडस्ट्री सदमे में है.


अमिताभ के डुप्लीकेट नाम से मशहूर फिरोज खान ने कई पॉपुलर टीवी सीरियल्स में काम किया है. ‘भाभीजी घर पर हैं’, ‘जीजा जी छत पर हैं’, ‘साहब बीबी और बॉस’, ‘हप्पू की उल्टन पल्टन’ और ‘शक्तिमान’ जैसे शोज में दिखे थे. अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग से लोगों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी थी. इसके साथ ही कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. वो सिंगर अदनान सामी के सुपरहिट गाने ‘थोड़ी सी तू लिफ्ट करा दे’ में भी दिखे थे. फिरोज खान पिछले काफी वक्त से अपने घर काबूलपुरा में थे. वहीं उन्होंने आखिरी सांस भी ली. बदायूं क्लब के सचिव से मिली जानकारी के मुताबिक, एक्टर ने 4 मई को अपनी आखिरी परफॉर्मेंस दी थी. दरअसल वो मतदाता महोत्सव में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने परफॉर्म किया.

पॉपुलर टीवी शोज में काम करने के बावजूद उन्हें असली पहचान अमिताभ बच्चन की मिमिक्री से मिली. वो अक्सर सुपरस्टार के फिल्मी सीन और किरदारों को रीक्रिएट करते थे. उनका डुप्लीकेट बनकर कई लाइव शोज भी किए हैं. फिरोज खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे. इसमें उनके 1 लाख 9 हजार फॉलोअर्स हैं. एक दिन पहले ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था. जो पहले का रिकॉर्ड किया लगता है. इसमें वो दोस्तों संग बैठकर रील बनाते नजर आ रहे थे. वहीं दो दिन पहले अमिताभ बच्चन के लुक में एक वीडियो शेयर किया था. अब इसपर फैन्स के भर-भरकर रिएक्शंस सामने आ रहे हैं.

Share:

Next Post

MP: तेज रफ्तार कार पलटने से 2 बच्चे सहित 3 लोगों की मौत

Thu May 23 , 2024
राजगढ़। मध्यप्रदेश में राजगढ़ (Rajgarh in Madhya Pradesh) के अंतर्गत आने वाले सारंगपुर (Sarangpur) में गुरुवार को हुए एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, तीन अन्य लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसका इंदौर में उपचार चल रहा है। जानकारी के मुताबिक, ब्यावरा […]