इंदौर न्यूज़ (Indore News)

दूसरे डोज की भी आधी बाजी जीत ली इंदौर ने

  • 28,86,543 को वैक्सीन का पहला टीका लगा तो
  • आज 90 हजार लोगों को दूसरा डोज

इंदौर। वैक्सीन (Vaccine) का पहला टीका लगाने का रिकार्ड बनाने के बाद अब दूसरा डोज (Second Dose) लगाने के मामले में भी इंदौर (Indore) आधी बाजी जीत चुका है। यह बाजी जीतने के बाद वैक्सीन महाअभियान (vaccine campaign) के अंतर्गत आज लगभग 90 हजार लोगों को वैक्सीन (Vaccine) का दूसरा टीका (Second Dose) लगाया जाएगा।जैसे-जैसे इंदौर शहर व जिले में वैक्सीन (Vaccine) लगवाने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे कोरोना वायरस (Corona Virus) हारता हुआ नजर आ रहा है। विगत कई हफ्तों से कोरोना पाजिटिव (Corona Positive) के ज्यादातर आंकड़े एक अंक में ही सिमट कर रह गए हैं। हालांकि 1 बार जरूर, 30 कोरोना पाजिटिव की संख्या ने इंदौर को चौंका दिया था। मगर यह मरीज इन्दौर में पाजिटिव नहीं हुए थे, बल्कि बाहर से कोरोना संक्रमित हो कर आए थे। टीकाकरण अधिकारी तरुण गुप्ता के अनुसार अभी तक शहर सहित इंदौर जिले में वैक्सीन (Vaccine) कुल 43,32,711 संयुक्त डोज लगाए जा चुके हैं। 228 दिनों में 31 अगस्त तक पहला डोज 28, 86,543 लोगों को तो 1 सितम्बर से 25 सितम्बर तक 14,46,168 लोगों को दूसरा डोज लगाया जा चुका है। आज सोमवार को लगभग 300 वैक्सीन सेंटर पर 90,000 लोगों को दूसरा डोज लगाया जाएगा।

एंटीबायोटिक इम्युनिटी सायकल न टूटने दें
टीकाकरण अधिकारी के अनुसार जिन लोगों को वैक्सीन का पहला टीका लगवाए 84 दिन हो चुके हैं, वह नजदीकी सेंटर पर जा कर तुरन्त दूसरा डोज (Second Dose) लगवाकर खुद को औऱ अपने परिवार को सुरक्षित बनाएं। पहले डोज व दूसरे डोज के बीच का अंतर पूरा होते ही दूसरा टीका लगवाने से कोरोना वायरस से लडऩे वाली प्रतिरोधक क्षमता बहुत मजबूत हो जाती है। इसलिए वैक्सीन लगवाने वाले पहले डोज से लेकर दूसरे डोज तक बनने वाली एंटीबायोटिक इम्युनिटी सायकल बिल्कुल न टूटने दें।


Share:

Next Post

किसानों का बंद इंदौर में बेअसर

Mon Sep 27 , 2021
संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले कई संगठनों के किसान देंगे ज्ञापन इंदौर।  पूरे देश (Country) में आज किसानों (Farmers) ने बंद का ऐलान किया है, लेकिन भाजपा शासित राज्यों में बंद का असर न के बराबर दिखाई दे रहा है। इंदौर में बंद को लेकर किसान संगठनों की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई। केवल […]