इंदौर न्यूज़ (Indore News)

साढ़े 5 फीसदी पर आ गई इंदौर की संक्रमण दर

3655 ही उपचाररत मरीज बचे… 69 निजी अस्पतालों में कोविड इलाज भी बंद
इंदौर।  तेजी से स्वस्थ हो रहे शहर में कोरोना (Corona)  की संक्रमण  दर  (Infection Rate) लगातार घटती जा रही है। कल रात जारी मेडिकल बुलेटिन में जहां नए कोरोना मरीज ( Covid Patients) मात्र 391 ही मिले, वहीं संक्रमण दर भी 5.23 प्रतिशत पर आ गई तो अस्पतालों या होम आइसोलेशन (Isolation) में उपचाररत मरीजों की संख्या भी घटकर 3655 पहुंच गई। तेजी से घटते मरीजों के चलते अभी तक 69 निजी अस्पतालों ने अब कोविड मरीजों की भर्ती बंद कर दी है। प्रशासन ने इन अस्पतालों को ग्रीन झोन में तब्दील कर दिया है।


मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान  (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan)  ने 31 मई तक पूरे प्रदेश में 5 फीसदी से कम संक्रमण दर (Infection Rate)  लाने के निर्देश कलेक्टरों को दिए। इंदौर चूंकि औद्योगिक राजधानी (Industrial Capital) है और आबादी भी अधिक, लिहाजा संक्रमित मरीजों की संख्या धीरे-धीरे कम हो रही है और अब 5.23 प्रतिशत संक्रमण दर रह गई है। अप्रैल के महीने में 22-23 फीसदी तक संक्रमण दर पहुंच गई थी और शहर के सारे सरकारी-निजी अस्पताल भर गए और कई लोगों की मौत तो बेड, ऑक्सीजन, इंजेक्शन न मिलने कारण भी हो गई। मगर अब मृत्यु दर भी 0.90 प्रतिशत ही रह गई है। अभी तक अधिकृत रूप से 1341 कोरोना मौत बताई गई हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएस सैत्या के मुताबिक बीते 24 घंटे में 391 नए कोरोना मरीज मिले, जो कि 7469 टेस्ट के बाद सामने आए। कल 1012 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी भी दे दी गई और अभी अस्पतालों और होम आइसोलेशन व कोविड केयर सेंटरों में 3655 मरीज उपचाररत भर्ती हैं। अभी तक इंदौर जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1 लाख 49 हजार 816 हो गई है। वहीं अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेडेकर के मुताबिक कल और 26 निजी अस्पतालों को कोविड इलाज की श्रेणी से मुक्त कर ग्रीन झोन में तब्दील कर दिया है। अब 1 जून से ये नए कोरोना मरीजों की भर्ती नहीं करेंगे। इसके पूर्व भी 22 और फिर 21, इस तरह अभी तक 69 कोविड इलाज के लिए चिह्नित किए गए निजी अस्पतालों को अब ग्रीन झोन में तब्दील कर दिया है। अभी जो कोरोना मरीज भर्ती हैं उन्हीं का इलाज किया जाएगा और नए कोरोना मरीज भर्ती नहीं होंगे। शहर के अन्य निजी अस्पतालों ((hospitals) में भी कोरोना मरीजों की संख्या घट गई है और सरकारी अस्पतालों में भी बेड बड़ी संख्या में खाली हो गए हैं।

Share:

Next Post

UP: भैंस व उसके बच्चे के साथ चोरी छुपे करता था दुष्कर्म, पढ़िए हैरान कर देने वाला मामला

Mon May 31 , 2021
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया हैं। यहां पर एक युवक पर भैंस के साथ बलात्‍कार करने का आरोप लगा है। युवक को भैंस के साथ अप्राकृतिक कृत्य करते पहले भैंस मालिक रूमाल सिंह ने देखा। इसके बाद उन्होंने पड़ोसियों को बुला लिया। ग्रामीणों ने युवक […]