इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कुख्यात है इंदौर की कलाली, यहां पहले भी हुई हैं दो हत्या तीसरी हत्या में लापरवाही के बाद टीआईऔर एएसआई को भेजा था लाइन

इंदौर (Indore)। जीएनटी मार्केट स्थित कलाली पर तीन दिन पहले एक युवक की हत्या हुई थी। यह कलाली कुख्यात है। इस कलाली के पास पहले भी दो लोगों की हत्या हो चुकी है। तीसरी हत्या के बाद टीआई और एएसआई पर गाज गिरी थी। कुछ और पुलिसकर्मी भी निपटेंगे। शहर में लगातार हत्या की घटनाएं हो रही हैं। तीन दिन पहले छत्रीपुरा थाना क्षेत्र स्थित कलाली में मुकेश पिता नंदू पाल निवासी गडरिया मोहल्ला की हत्या हुई थी, लेकिन टीआई और एएसआई ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। वह घायल अवस्था में रातभर कलाली के पास पड़ा रहा था।


सुबह पिता उसे वहां से लेकर अस्पताल पहुंचे थे, जहां उसकी मौत हो गई थी। पिता ने उसकी हत्या की बात कही। इसके बावजूद पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और टीआई बोल रहे थे कि अभी तक फुटेज नहीं मिला है। बाजार बंद होने से सुबह फुटेज खंगालेंगे। वहीं वे उसके पिता पर आरोप लगा रहे थे कि वह पहले उसे घर ले गया था और फिर तबीयत खराब होने पर दो दिन बाद अस्पताल ले गया, लेकिन बाद में फुटेज मिलने पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया और आरोपियों को पकड़ा। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि यह कलाली कुख्यात है। इसके पहले यहां भाऊ नामक व्यक्ति की हत्या हो चुकी है और कुछ साल पहले राधेश्याम नाई की हत्या हुई थी, लेकिन फिर भी पुलिस यहां सख्ती नहीं बरतती है, जिसके चलते यह तीसरी हत्या हो गई।

Share:

Next Post

मध्यप्रदेश चुनाव को लेकर ‘आप’ की तगड़ी व्यूह रचना

Wed Sep 6 , 2023
सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में तैनात किए सिपाही, संगठन पदाधिकारियों को जिम्मेदारी देने के साथ राजनीतिक रणनीतिकारों की भी मदद इंदौर, विकाससिंह राठौर। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Vidhansabha Chunav) को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) (आप) ने गंभीरता से तैयारियां शुरू कर दी हैं। सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों को लेकर तगड़ी व्यूह रचना बनाई गई […]