इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कल जोर-शोर से बजेगा इंदौर का डंंका, पौन घंटे तक जुड़े रहेंगे प्रधानमंत्री

सज-संवर रहा है शहर… 20 स्थानों पर जनता को दिखाएंगे लाइव प्रसारण भी, इनमें से तीन स्थानों को मोदी जी भी देख सकेंगे
इंदौर।
स्वच्छता (Sanitation) के मामले में तमाम कीर्तिमान बना चुके इंदौर (Indore) का डंका कल देशभर में जोर-शोर से बजेगा। 150 करोड़ रुपए की लागत वाले बायो सीएनजी प्लांट (Bio-CNG Plant) का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)  द्वारा वर्चुअली लोकार्पण किया जा रहा है। लगभग पौन घंटे तक प्रधानमंत्री इस आयोजन से जुड़े रहेंगे। नगर निगम  (Municipal Corporation) ने पूरे शहर को सजा-संवार दिया है। रात-दिन पूरा अमला भिड़ा है। 20 स्थानों पर जनता को भी कल के आयोजन का लाइव प्रसारण (Live Broadcast) दिखाया जाएगा।
नगर निगम ने 56 दुकान, राजवाड़ा, विजय नगर, पलासिया, खजराना, रणजीत हनुमान मंदिर, परदेशीपुरा, भंवरकुआं के साथ ही पतरे की चाल, गोमा की फेल, चौधरी पार्क, प्रेम नगर बस्ती, सैफी नगर, ईश्वर नगर, राधा गोविंद का बगीचा, कनाडिय़ा चौराहा, गडरिया बस्ती, नाथ बस्ती, सूर्यदेव नगर व अन्य जगह एलईडी स्क्रीन (LED Screen) लगाकर लाइव प्रसारण (Live Broadcast) की व्यवस्था की है। इनमें तीन स्थान ऐसे हैं, जिन्हें मोदी जी भी देख सकेंगे। वह पतरे की चाल, चौधरी पार्क और स्कीम 78 पानी की टंकी शामिल है। कलेक्टर मनीष सिंह, निगमायुक्त प्रतिभा पाल इस पूरे आयोजन के लिए लगातार भिड़े हैं और साथ में पुलिस-प्रशासन, निगम का अमला भी जुटा है। देवगुराडिय़ा ट्रेंचिंग ग्राउंड (Devguradiya Trenching Ground) पहुंच मार्ग को तो सजाया-संवारा है ही, वहीं शहर के सभी प्रमुख चौराहों से लेकर अन्य स्थानों को भी कल के इस आयोजन के लिए तैयार किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगभग पौन घंटे तक इस आयोजन से वर्चुअली जुड़े रहेंगे। सवा 12 बजे कार्यक्रम शुरू होगा और 1 से 2 बजे के बीच वर्चुअली लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न होगा।
33 संगठनों के पदाधिकारियों सहित 5 हजार लोग रहेंगे मौजूद…आज रात तक कोरोना (Corona) रिपोर्ट नेगेटिव आ गई तो शिवराज भी शामिल होंगे
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) पिछले दिनों कोरोना (Corona) पॉजिटिव हो गए थे। अगर आज रात तक उनकी रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आ जाती है तो वे इंदौर आकर इस आयोजन में शामिल होंगे। प्रशासन ने उसी के अनुरूप तैयारियां भी प्लांट स्थल पर की है। लगभग 5 हजार लोगों को जुटाया जा रहा है, जिसमें 33 शहर के संगठन व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारी शामिल रहेंगे। इन सभी की बैठक कल कलेक्टर मनीष सिंह ने ली, वहीं एडीएम पवन जैन ने बताया कि अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी भी कार्यक्रम स्थल के लिए लगा दी है। आमंत्रितों को ससम्मान आयोजन स्थल पर बैठाया जाएगा।
ये जनता के सहयोग का प्रतिफल – कलेक्टर
इंदौर को स्वच्छता में नम्बर वन बनाने का श्रेय कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh ) को ही जाता है। जब निगम कमिश्नर के रूप में उन्होंने 2015 से लेकर 18 तक सारी व्यवस्थाएं जुटाईं। कलेक्टर का कहना है कि यह उनके लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि उनके कार्यकाल में स्वच्छता को लेकर जो शुरुआत हुई, वह आज इस अंजाम तक पहुंची है कि देश और दुनिया में इंदौर का नाम प्रमुखता से लिया जाने लगा।
पाठ्यक्रम में शामिल हो इंदौर का कचरा प्रबंधन
पूर्व पार्षद दीपक जैन टीनू ने शिक्षामंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि इंदौर के स्वच्छता प्रबंधन को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए, ताकि बच्चे बाल्यकाल से ही स्वच्छता और इस नवाचार मॉडल से परिचित हो सके।

Share:

Next Post

शहर में अब एक भी कोरोना हॉटस्पॉट नहीं बचा

Fri Feb 18 , 2022
नए पॉजिटिव 100 तो उपचाररत सिर्फ 431 ही बचे इंदौर। कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona) अब लगातार उतार पर ही है और हर 24 घंटे में नए मरीजों की संख्या में भी कमी आ रही है। कल रात जारी मेडिकल बुलेटिन में 100 नए पॉजिटिव मिले, तो उससे चार गुना से ज्यादा […]