इंदौर न्यूज़ (Indore News)

पान खाकर घर पहुंचे कॉलेज संचालक की संदिग्ध मौत

  • चंदननगर थाना क्षेत्र के गुमास्ता नगर की घटना…पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगी स्थिति साफ

इंदौर। एक कॉलेज संचालक (college director) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत की वजह जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए पहुंचाया गया है। परिजन ने बताया कि कल वह दिनभर उनके साथ रहा और फिर एकाएक कुछ हुआ तो उसे लेकर अस्पताल (Hospital) पहुंचे, लेकिन जान नहीं बच पाई।


चंदन नगर पुलिस ने बताया कि गुमाश्ता नगर (Gumashta Nagar) में रहने वाले सहर्ष पिता अशोक तिवारी (Ashok Tiwari) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने के चलते शव को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया है, ताकि मौत के कारण का पता चल सके। सहर्ष के चचेरे भाई दिव्यांश (Cousin Divyansh) का कहना है कि वह उसके साथ कैट रोड पर आईसेक्ट कॉलेज (AISECT College) संभालता था। कल पूरे दिन साथ रहे। इस दौरान हंसी-मजाक भी हुआ। कल दोपहर को वह पान खाकर आया और घबराहट होने लगी तो कमरे में गया और बेहोश हो गया। उसके बाद उसे यूनिक अस्पताल (Unique Hospital) लेकर गए। सहर्ष शादीशुदा था। उसकी एक बेटी भी है। उसके पिता को-ऑपरेटिव बैंक (operative bank) में नौकरी करते हैं। हालांकि पुलिस आशंका जता रही है कि सहर्ष ने जहर खाया होगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरी स्थिति साफ होगी।

Share:

Next Post

कल जोर-शोर से बजेगा इंदौर का डंंका, पौन घंटे तक जुड़े रहेंगे प्रधानमंत्री

Fri Feb 18 , 2022
सज-संवर रहा है शहर… 20 स्थानों पर जनता को दिखाएंगे लाइव प्रसारण भी, इनमें से तीन स्थानों को मोदी जी भी देख सकेंगे इंदौर। स्वच्छता (Sanitation) के मामले में तमाम कीर्तिमान बना चुके इंदौर (Indore) का डंका कल देशभर में जोर-शोर से बजेगा। 150 करोड़ रुपए की लागत वाले बायो सीएनजी प्लांट (Bio-CNG Plant) का […]