जिले की खबरें मध्‍यप्रदेश

अंचलभर में मेहरबान हुए इंद्रदेव, झमाझम हुई बारिश

गुना। शहर सहित अंचलभर में शुक्रवार अल सुबह से ही इंद्रदेवता मेहरबान (indradevata merciful) रहे। इस दौरान सुबह से लेकर दोपहर तक रूक-रूक कर हल्की बारिश (Rain) का दौर जारी रहा। वहीं शाम 4 बजे के करीब झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ। हालांकि यह झमाझम बारिश (drizzle rain) ज्यादा नहीं हुई।



शुक्रवार सुबह जब लोग नींद से जागकर उठे तो उन्हें घर के बाहर बारिश की बूंदाबांदी देखने को मिली। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन से चार दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान प्रात: 8 बजे से शाम 5:30 बजे तक करीब 22.2 एमएम बारिश दर्ज की गई। इस दौरान अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्र रहा।

जिले में अब तक 210 मिमी औसत वर्षा दर्ज

इधर जिले में 1 जून से अब तक करीब 210 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। जो कि सामान्य वर्षा का 20 फीसदी के लगभग है। जिले में गत वर्ष इसी अवधि में 285.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1053.5 मिमी है।

अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घंटे में शुक्रवार सुबह तक 1 जून से 23 जुलाई तक जिले के वर्षामापी केन्द्र गुना में 164.2 मिमी, बमौरी में 228.1, आरोन में 221.8, राघौगढ़ में 169, चांचौड़ा में 117 तथा कुम्भराज में 232 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जिले में बीते 24 घंटे में 1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई। इस अवधि में वर्षा मापी केन्द्र गुना में 2.2 मिमी, बमोरी में 0.0 मिमी., आरोन में 3.0 मिमी., राघौगढ़ में 1.0 मिमी., चांचौड़ा में 0.0 मिमी. एवं वर्षा मापी केन्द्र कुंभराज में 0.0 मिमी. वर्षा दर्ज की गई।

 

Share:

Next Post

दिल्ली सरकार पत्रकार दानिश के परिजनों को दे एक करोड़ रुपये का सहयोग : चौधरी अनिल

Sat Jul 24 , 2021
नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि अफगानिस्तान में आतंकियों के हाथों मारे गए फोटो पत्रकार दानिश दिल्ली के रहने वाले थे। उन्होंने अपनी फोटो पत्रकारिता के जरिए दुनिया में नाम कमाया था। इस लिए इस बेटे को मरणोपरांत उचित सम्मान मिलना चाहिए। चौधरी ने शुक्रवार को एक […]