जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News) मध्‍यप्रदेश

जबलपुर में हुआ विद्यासागर जी का मंगल प्रवेश, वर्षायोग चातुर्मास करेंगे

जबलपुर। श्रीमदआचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज एवं मुनिश्री निरोग सागर महाराज, मुनिश्री निरामय सागर महाराज, मुनिश्री निस्सीम सागर महाराज, मुनिश्री शीतल सागर महाराज का पावन वर्षायोग चातुर्मास के लिए शुक्रवार को मंगल प्रवेश संस्कारधानी जबलपुर की पावनधरा पूर्णायु दयोदय तीर्थ तिलवाराघाट पर संध्या 4:45 पर पर हुआ। प्रात: आचार्य श्री की आहार चर्या महाराष्ट्र नंदुरबार से पधारे श्रद्धालु परिवार के यहां डगडगा ग्राम में संपन्न हुई।


रोहतक से आये विवेक जैन एवं अरविंद जैन ने आचार्य श्री को शास्त्र अर्पित किये, दोपहर 2 बजे डगडगा से विहार के दौरान देवजी नेत्रालय के समीप आचार्य श्री का डॉ पवन स्थापक एवं शहर के गणमान्य चिकित्सकों ने आचार्य श्री की आरती उतारी।आचार्य श्री के आगमन पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु व्यवस्थित श्रृंखला बनाकर रोड के दोनों तरफ खड़े होकर दर्शन लाभ लिए, इस दौरान विधायक संजय यादव, विनय सक्सेना, पूर्व मंत्री शरद जैन, केंद्र सरकार पर्यटन मंत्रालय के सचिव राहुल जैन, तीर्थ क्षेत्र कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभात, मुंबई एवं सूरत से आए राजा भैया ने आचार्य श्री के दर्शन प्राप्त किए एवं आशीर्वाद लिया।



दयोदय तीर्थ गौशाला में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रात: 8:30 बजे आचार्य श्री का पूजन एवं संक्षिप्त प्रवचन होगा। आहार चर्या सुबह 9:30 प्रारंभ होगी। समाज के द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार सीमित संख्या में श्रद्धालु प्रात: 8:30 बजे आचार्य श्री के दर्शन लाभ ले सकते हैं। उसके पश्चात दयोदय गौशाला में श्रद्धालुओं का प्रवेश वर्जित रहेगा। श्री दिगम्बर जैन संरक्षिणी सभा, पूर्णायु, प्रतिभास्थली, दयोदय तीर्थगौशाला, श्री दिगम्बर जैन पंचायत सभा, जैन नवयुवक सभा जबलपुर (Jabalpur, Madhya Pradesh) , सकल जैन समाज जबलपुर एवं नगर की सभी जैन संस्थाओं के पदाधिकारियों ने आचार्य श्री को श्रीफ ल अर्पित किया। इसके अलावा केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल 24 जुलाई को प्रात: 8 बजे आचार्य श्री से आशीर्वाद प्राप्त करने दयोदय गौशाला में पहुंचेगे।

 

Share:

Next Post

अंचलभर में मेहरबान हुए इंद्रदेव, झमाझम हुई बारिश

Fri Jul 23 , 2021
गुना। शहर सहित अंचलभर में शुक्रवार अल सुबह से ही इंद्रदेवता मेहरबान (indradevata merciful) रहे। इस दौरान सुबह से लेकर दोपहर तक रूक-रूक कर हल्की बारिश (Rain) का दौर जारी रहा। वहीं शाम 4 बजे के करीब झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ। हालांकि यह झमाझम बारिश (drizzle rain) ज्यादा नहीं हुई। शुक्रवार सुबह जब […]