इंदौर न्यूज़ (Indore News)

सांवेर रोड औधोगिक क्षेत्र में रेलवे लाइन के ऊपर पुल बनाने के लिए सांसद-विधायक से मिलेंगे उद्योगपति

  • रेलवे क्रासिंग फाटक बंद होने पर हर रोज घंटो लगता है जाम

इंदौर। सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र (Sanwer Road Industrial Area) में रेलवे क्रासिंग (Railway Crossing) पर पुल बनाने की मांग को लेकर उद्योगपतियों (Industrialists) का संगठन सांसद सहित सम्बन्धित विधायक से मिलकर हर घण्टों ट्रैफिक जाम (Traffic Jams) की समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाएंगे।
उद्योगपतियों का कहना है सांवेर रोड ओऔधोगिक क्षेत्र में सैकड़ों उद्योग चल रहे है, जिससे सरकार को करोड़ो ंरुपए टैक्स मिलता है, मगर रेलवे क्रासिंग पर अधिकांश समय फाटक बन्द रहने के कारण वहां घण्टों जाम लगा रहता है। इस वजह इस जाम में उनके ट्रक ट्राले, क्रेन के अलावा वाहनों से आने-जाने वाले उद्योग मालिक उनके अधिकारी-कर्मचारी (Officer-Employees) फंस जाते हैं, जिसके कारण उद्योगों को हर महीने लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ता है। इसके अलावा समय की बर्बादी भी होती है। इसलिए अब सारे उद्योगपति चाहते हैं कि इस समस्या से जल्दी निजात दिलाई जाए ।


सेक्टर-सी से सेक्टर-डी तक बनेगा पुल
एआईएमपी यानी एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्री मध्यप्रदेश संगठन (Association of Industry Madhya Pradesh Organization) का कहना है कि रेलवे क्रासिंग के ऊपर से रास्ता बनाने के लिए रेलवे लाइन के ऊपर से पुल बनाने की जरूरत है, जो सेक्टर सी से लेकर सेक्टर डी तक बनाया जा सकता है, जिसकी लम्बाई 1 किलोमीटर से बहुत कम होगी। इसी सम्बन्ध में उद्योगपतियों की रेलवे अधिकारियों से बात हो चुकी है। उनका कहना हमे कोई अप्पत्ति नहीं। हम हर मदद के लिए तैयार हैं। रेलवे विभाग तो खुद चाहता है कि रेलवे लाइन (Railway Line) पर कम फाटक हो, बल्कि रेलवे मार्ग फाटक मुक्त हो। संगठन सांसद सहित सम्बन्धित विधायक से मिलकर घण्टंो ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाएंगे।

Share:

Next Post

शुरू हुआ 24 घंटे का निर्जला व्रत..

Thu Sep 9 , 2021
बाजारों में कल दिनभर होती पूजन सामग्री की बिक्री-सौभाग्येश्वर मंदिर में दर्शन पर पाबंदी नहीं उज्जैन। आज हर तालिका तीज पर महिलाओं द्वारा किया जाने वाला चौबीस घंटों का निर्जला व्रत शुरू हो गया है। दिनभर महिलाएँ उपवास पर रहेंगी तथा रात में भजन कीर्तन और पूजन के दौर चलेंगे। आज सुबह से ही पटनी […]