टेक्‍नोलॉजी

भारत में जल्‍द आ रहा Infinix का नया लैपटॉप, 55Whr बैटरी के साथ मिलेंगें शानदार फीचर्स

इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Infinix जल्‍द ही अपना Infinix Inbook X1 लैपटॉप भारत में जल्द लॉन्च करेगी, जिसकी जानकारी कंपनी ने कंफर्म की है । यह कंपनी का दूसरा लैपटॉप होगा, इससे पहले कंपनी ने कुछ महीने पहले Inbook X1 Pro लैपटॉप को लॉन्च किया था। कंपनी ने खुलासा किया है कि यह लैपटॉप वज़न में काफी हल्का, मैटल बॉडी और Intel Core i3, Core i5 और Core i7 प्रोसेसर से लैस होगा। यह लैपटॉप Flipkart के जरिए तीन कलर ऑप्शन में आ सकता है।

Infinix द्वारा शेयर की गई डिटेल्स के अनुसार, Inbook X1 लैपटॉप का वज़न 1.48 किलोग्राम और इसका माप 16.3mm होगा। Flipkart माइक्रो साइट के अनुसार, इनबुक एक्स1 में “aircraft-grade” एलमूनियम फिनिश दिया जाएगा। लैपटॉप में 55Whr बैटरी मिलेगी, जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज पर 13 घंटे तक वीडियो प्लेबैक प्रदान करता है। यह लैपटॉप तीन कलर वेरिएंट में मिलेगा, जो होंगे Aurora Green, Noble Red और Starfall Grey।


इनबुक एक्स1 कंपनी का दूसरा लैपटॉप होगा, इससे पहले कंपनी ने कुछ महीने पहले Inbook X1 Pro लैपटॉप को लॉन्च किया था। यह लैपटॉप 10th-Gen Intel प्रोसेसर से लैस था, साथ में Intel Iris Plus ग्राफिक्स दिए गए थे। फिलहाल साफ नहीं है कि Inbook X1 को 11th-Gen Intel Tiger Lake प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा या नहीं, लेकिन कंपनी का कहना है कि लैपटॉप Intel Core i7 प्रोसेसर से लैस होगा। इनबुक एक्स1 प्रो में 14 इंच (1920×1080 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें मैक्सिमम ब्राइटनेस 300 और 178 डिग्री व्यूविंग एंगल मिलेगा।

इनबुक X1 प्रो मॉडल की तरह आगामी इनबुक एक्स1 में भी 55Whr Li-Po बैटरी फीचर की जाएगी, जो USB टाइप-सी कनेक्टर के जरिए 65W चार्ज होती है। जबकि फिलहाल इनबुक X1 कनेक्टिविटी फीचर्स की जानकारी देना फिलहाल बाकि है। हाल ही में लॉन्च किए गए इनबुक एक्स1 प्रो में एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, दो यूएसबी 3.0 पोर्ट, यूएसबी 2.0 पोर्ट, एचडीएमआई पोर्ट, 3.5mm जैक शामिल है। इनबुक एक्स1 को फिलहाल फ्लिपकार्ट माइक्रोसाइट पर “Coming Soon” के साथ लिस्ट किया गया है।

Share:

Next Post

बुधवार का राशिफल

Wed Nov 24 , 2021
युगाब्ध-5123, विक्रम संवत 2078, राष्ट्रीय शक संवत-1943 सूर्योदय 06.29, सूर्यास्त 05.21, ऋतु – शीत अगहन कृष्ण पक्ष पंचमी, बुधवार, 24 नवम्बर 2021 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :- आज […]