देश व्‍यापार

महंगाई! दिवाली पर मोबाइल खरीदने पर मिल रहा है फ्री सरसों तेल, दालें और पेट्रोल

वाराणसी। पेट्रोल-डीजल (Petrol diesel) की बढ़ती कीमतों की वजह से जहां आदमी के बजट की गाड़ी पटरी से उतर गई हैं। वहीं अब इसका असर फेस्टिव सीजन (festive season) में बाजारों में भी दिख रहा है। बाजार में इस वक्त मोबाइल (mobile) से लेकर गाड़ियों तक के शो रूम में अलग अलग तरीके से ग्राहकों को लुभाने वाले ऑफर (attractive offers to customers) दिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में वाराणसी की कुछ दुकानों पर ग्राहकों के लिए कई तरह के ऑफर हैं।

दीपावली और धनतेरस के मौके पर एक मोबाइल दुकानदार ने अलबेला ऑफर दिया है जो ग्राहकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां मोबाइल पर सरसों का तेल, दाल और पेट्रोल का ऑफर दिया जा रहा है। अलग अलग कीमत के मोबाइल फोन पर अलग अलग ऑफर हैं. मसलन, अगर आप दस हजार रुपए का मोबाइल लेते हैं तो एक लीटर पेट्रोल का कूपन आपको फ्री में मिलेगा।


इसी तरह बीस हजार के फोन पर दो, तीस हजार से चालीस हजार पर तीन और पचास हजार तक के मोबाइल पर पांच लीटर का पेट्रोल कूपन मिल रहा है. ग्राहक भी इस खास ऑफर की जानकारी लेने दुकान पर पहुंच रहे हैं. कुछ लोगों ने मोबाइल खरीदकर इस कूपन का लाभ भी लिया।

59 वर्षीय डा. एमडी मिश्रा को जब मोबाइल के साथ पेट्रोल का ये कूपन मिला तो उन्होंने कहा कि मैंने अपने जीवन में इस तरीके का ऑफर नहीं सुना। मेरे लिए तो ये पांच लीटर का कूपन इस वक्त बीस लीटर के बराबर है। वहीं विजय मिश्रा ने कहा कि मुझे भी मोबाइल खरीदने पर कूपन मिला है।

आज के वक्त में जब पेट्रोल के दाम सौ के पार हो गए हैं, तब ये डबल ऑफर जैसा गिफ्ट है. दुकानदार यश जायसवाल बताते हैं कि ये ऑफर देखकर लोगों का बहुत अच्छा रुझान मिल रहा है. अब तक काफी संख्या में लोग पेट्रोल का कूपन लेने के लिए मोबाइल खरीद चुके हैं।

Share:

Next Post

SWPC की चेतावनी- इस हफ्ते के अंत तक पृथ्वी से टकरा सकता है सौर तूफान

Tue Nov 2 , 2021
वाशिंगटन। इस सप्ताह के अंत तक एक सौर तूफान के पृथ्वी से टकराने का खतरा (solar storm hitting the earth) बना हुआ है। इसके कारण इंटरनेट सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। अमेरिका (America) के स्पेस वेदर प्रिडिक्शन सेंटर Space Weather Prediction Center (SWPC) ने बयान जारी कर बताया है कि हाल ही में सूर्य से […]