खेल

इगा स्वियातेक ने जीता यूएस ओपन का खिताब

न्यूयॉर्क। विश्व नंबर वन टेनिस स्टार (World number one tennis star) इगा स्वियातेक (Inga Sviatake) ने यूएस ओपन 2022 (US Open 2022) का खिताब जीत लिया है। उन्होंने महिला एकल के फाइनल में ट्यूनीशिया की ओंस जेबुअर को 6-2, 7-6 (5) से हराकर खिताब जीता है। इसी के साथ वह पहली बार यूएस ओपन की चैंपियन बनी हैं।


फाइनल मुकाबले में इगा स्वियातेक ने शानदार खेल दिखाया। उन्होंने पहला सेट शानदार अंदाज में 6-2 के अंतर से जीता। हालांकि इसके बाद ओंस जेबुअर ने दूसरे सेट में स्वियातेक को कड़ी टक्कर दी। लेकिन अंत में यह मैच स्वियातेक ने 6-2,7-6 (5) के अंतर से जीत लिया। स्वियातेक के करियर का यह तीसरा ग्रैंड स्लैम है। इससे पहले उन्होंने दो बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीता है।

स्वियातेक ने अपनी जीत पर कहा कि एक वाक्य में इसका वर्णन करना कठिन है, लेकिन मुझे अपने आप पर बहुत गर्व है क्योंकि यह आसान मैच नहीं था। भले ही शुरुआत में मैं हावी थी लेकिन मुझे पता था कि यह कड़ा मुकाबला होने वाला है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

Road Safety World Series : वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश लीजेंड्स को 6 विकेट से हराया

Mon Sep 12 , 2022
कानपुर। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 (Road Safety World Series 2022) के दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज लीजेंड्स (West Indies Legends) ने बांग्लादेश लीजेंड्स (Bangladesh Legends) को 6 विकट से हराया। रविवार दोपहर बाद बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। लेकिन पूरी टीम सिर्फ 98 रन बना पायी। कानपुर के ग्रीन पार्क […]