बड़ी खबर

सात साल के मासूम बच्चे को दरिंदगी के साथ मौत के घाट उतारा गया झारखंड के गढ़वा जिले में


रांची । झारखंड के गढ़वा जिले में (In Gadhwa district of Jharkhand) सात साल के मासूम बच्चे को (Innocent Child of Seven Years) ऐसी दरिंदगी के साथ मौत के घाट उतारा गया (Was Put to Death with such Ferocity) कि किसी का भी दिल दहल जाए (Break Anyone’s Heart) । उसे तेजाब से नहलाया गया, उसकी जीभ काट ली गई, आंखें निकाल ली गईं, उसके सारे दांत तोड़ दिए गए और इसके बाद उसका शव उसके चाचा के घर के पास ही शौचालय के लिए खोदे गए गड्ढे में फेंक दिया गया।

वारदात गढ़वा के डंडई थाना क्षेत्र के बौलिया गांव की है। अवधेश साह का सात वर्षीय पुत्र संतन कुमार दो दिन पहले पास की दुकान से मिठाई लेने निकला था, लेकिन वह घर नहीं लौटा। घर के लोगों ने कई जगहों पर तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। गुरुवार को गांव में स्कूल जा रहे बच्चों ने संतन का शव अवधेश साह के भाई सुरेश सुरेश साह के घर के पीछे शौचालय के लिए खोदे गए गढ्ढे में तैरता हुआ देखा।

बच्चे का शव मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद उसका शव घर वालों को सौंपा गया। आशंका व्यक्त की जा रही है कि यह वारदात या तो किसी पारिवारिक रंजिश की वजह से अंजाम दी गई है या फिर यह तंत्र-मंत्र का मामला हो सकता है। डंडई थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। घरवालों से पूछताछ की गई है।

Share:

Next Post

चंद्रयान-3 के लिए लॉन्चिंग पैड सहित कई महत्वपूर्ण उपकरणों का निर्माण करने वाली कंपनी के इंजीनियरों-अफसरों-कर्मियों को 17 महीने से नहीं मिली तनख्वाह

Fri Jul 14 , 2023
रांची । चंद्रयान-3 के लिए (For Chandrayaan-3) लॉन्चिंग पैड सहित (Including Launching Pad) कई महत्वपूर्ण उपकरणों (Many Important Equipment) का निर्माण करने वाली कंपनी (Manufacturing Company) के इंजीनियरों-अफसरों-कर्मियों (Engineers-Officers-Employees) को 17 महीनों से (From 17 Months) तनख्वाह नहीं मिली है (Have Not Received their Salaries) । चंद्रयान सहित इसरो के तमाम बड़े उपग्रहों के लिए […]