उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

रेन बसेरों में मनोरंजन के लिए टीवी और सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाएँ

  • कलेक्टर व निगम आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान कहा-दीनदयाल रसोई योजना का जायजा भी लिया

उज्जैन। कल दोपहर बाद कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त अटल रेन बसेरा और दीनदयाल रसोई योजना सेंटर का औचक निरीक्षण करने पहुँच गए। वहाँ कलेक्टर ने रेन बसेरों में लोगों के मनोरंजन के लिए टेलीविजन तथा सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। नानाखेड़ा बस स्टैंड पर नगर निगम द्वारा संचालित अटल रेन बसेरा एवं दीनदयाल रसोई योजना केंद्र का बुधवार को औचक निरीक्षण करने कलेक्टर आशीष सिंह, निगमायुक्त अंशुल गुप्ता पहुँच गए। यहाँ कलेक्टर द्वारा रसोई योजना केन्द्र पर भोजन कर रहे लोगों का खाने की गुणवत्ता के बारे में पहुँचे।



इसके साथ ही संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि भोजन गुणवत्ता वाला होना चाहिए तथा सफाई व्यवस्था का भी विशेष ध्यान रखा जाए साथ ही भोजन करने आने वाले व्यक्तियों के लिए पीने के पानी तथा थाली और हाथ धोने के लिए वाशबेसिन लगवाया जाएं। रेन बसेरे का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कहा कि यहाँ तकिए, गद्दे और चादर साफ रखने के साथ-साथ इन्हें समय-समय पर बदलते रहे। मनोरंजन के लिए टीवी की व्यवस्था भी की जाएं, रेन बसेरों में आने वाले नागरिकों का परिचय पत्र लेकर ही प्रवेश करवाया जाएं, साथ ही सीसीटीवी केमरे भी चालू रखे जाएं।

Share:

Next Post

टल सकता है प्रधानमंत्री का दौरा..

Thu May 19 , 2022
14 या 15 जून को महाकाल वन के कार्यों का लोकार्पण करने आ रहे हैं नगर निगम चुनाव की तारीख इसके आसपास होने की संभावना उज्जैन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उज्जैन दौरा टलने की संभावना है, हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है लेकिन नगर निगम चुनाव की तारीख आज घोषित हो जाएगी। इसके बाद प्रधानमंत्री […]