कलेक्टर व निगम आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान कहा-दीनदयाल रसोई योजना का जायजा भी लिया
उज्जैन। कल दोपहर बाद कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त अटल रेन बसेरा और दीनदयाल रसोई योजना सेंटर का औचक निरीक्षण करने पहुँच गए। वहाँ कलेक्टर ने रेन बसेरों में लोगों के मनोरंजन के लिए टेलीविजन तथा सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। नानाखेड़ा बस स्टैंड पर नगर निगम द्वारा संचालित अटल रेन बसेरा एवं दीनदयाल रसोई योजना केंद्र का बुधवार को औचक निरीक्षण करने कलेक्टर आशीष सिंह, निगमायुक्त अंशुल गुप्ता पहुँच गए। यहाँ कलेक्टर द्वारा रसोई योजना केन्द्र पर भोजन कर रहे लोगों का खाने की गुणवत्ता के बारे में पहुँचे।
इसके साथ ही संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि भोजन गुणवत्ता वाला होना चाहिए तथा सफाई व्यवस्था का भी विशेष ध्यान रखा जाए साथ ही भोजन करने आने वाले व्यक्तियों के लिए पीने के पानी तथा थाली और हाथ धोने के लिए वाशबेसिन लगवाया जाएं। रेन बसेरे का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कहा कि यहाँ तकिए, गद्दे और चादर साफ रखने के साथ-साथ इन्हें समय-समय पर बदलते रहे। मनोरंजन के लिए टीवी की व्यवस्था भी की जाएं, रेन बसेरों में आने वाले नागरिकों का परिचय पत्र लेकर ही प्रवेश करवाया जाएं, साथ ही सीसीटीवी केमरे भी चालू रखे जाएं।
Share:
14 या 15 जून को महाकाल वन के कार्यों का लोकार्पण करने आ रहे हैं नगर निगम चुनाव की तारीख इसके आसपास होने की संभावना उज्जैन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उज्जैन दौरा टलने की संभावना है, हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है लेकिन नगर निगम चुनाव की तारीख आज घोषित हो जाएगी। इसके बाद प्रधानमंत्री […]
उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर के तृतीय तल पर स्थित नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट हर वर्ष नागपंचमी के दिन 24 घण्टे के लिए खुलते हैं। इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण नागचंद्रेश्वर मंदिर के दर्शन जिला प्रशासन ने प्रतिबंधित किए हैं। शुक्रवार रात्रि 12 बजे श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा के महंत विनीत गिरि जी ने मंदिर के […]
बसंत विहार, महाशक्ति, महाश्वेता, शक्करवासा, गोयलाखुर्द सहित अन्य क्षेत्रों में लंबे समय से चल रहे हैं 50 से अधिक प्लॉटों पर न्यायालयीन प्रकरण उज्जैन। पिछले दो दशक में विकास प्राधिकरण ने शिप्रा विहार, त्रिवेणी विहार, महाश्वेतानगर, महाशक्ति नगर सहित गोयलाखुर्द और अन्य कई आवासीय योजना का निर्माण किया है। इनमें से कई कॉलोनियों में सालों […]
पुलिस का कहना 50 से अधिक खातों में गया पैसा बैंक वाले रिकार्ड देने में लगा रहे हैं देर-सभी से होगी पूछताछ जिनको रिपुदमन ने 10 से 20 लाख रुपए दिए उनसे 1 से 2 लाख रुपया लेकर छोड़ दिया उज्जैन। भैरवगढ़ जेल गबन कांड में रिकवरी करने में उज्जैन पुलिस तेजी नहीं दिखा रही […]