उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

विक्रम विश्वविद्यालय की जमीन पर बनेगा International Cricket Stadium

  • मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से विश्वविद्यालय का एमओयू-विकसित होगा स्टेडियम, पहले रणजी के मैच होंगे उसके बाद अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम तैयार होगा

उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय की जमीन पर आने वाले दिनों में अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम बनेगा, फिलहाल यहां जो मैदान है, उसे रणजी मैच के लिए तैयार किया जा रहा है, इसके लिए मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से विश्वविद्यालय ने एमओयू भी कर लिया है। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया शहर को क्रिकेट मैच के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम की जरूरत है। इसी दिशा में यह कदम उठाया जा रहा है, विक्रम विश्वविद्यालय का साइंस कॉलेज के पीछे के स्टेडियम का रिनोवेशन किया गया है और मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से एमओयू कर अब यहां उस स्तर का मैदान तैयार किया गया है। आने वाले दिनों में यहां रणजी मैच होंगे और इस मैदान को अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के हिसाब से तैयार किया जाएगा या फिर विश्वविद्यालय में और खाली पड़ी जमीन में यह स्टेडियम विकसित किया जाएगा।


कुछ ही दिनों में रणजी मैच के लिए तैयार हुए स्टेडियम का लोकार्पण किया जाएगा और आने वाले दिनों में यहां अंतर्राष्ट्रीय मैच हों इसकी भी तैयारी का स्टेडियम बनाया जाएगा। उच्च शिक्षा मंत्री यादव का कहना है कि उज्जैन में क्रिकेट की खेल प्रतिभाएं तैयार हो सकें इसलिए यह प्रयास किया जा रहा है अभी तक हमें क्रिकेट में अंतर राष्ट्रीय प्रतिभा तैयार करने के लिए इंदौर एवं अन्य शहरों का मुंह देखना पड़ता है। इसी के चलते मध्यप्रदेश का चयन किया गया है ताकि उज्जैन में भी स्टेडियम हो जिसमें उज्जैन की क्रिकेट खेल प्रतिभाएं भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम कर सकें। इसी को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय की जमीन पर यह स्टेडियम तैयार किया जा रहा है। आने वाले समय में यह स्टेडियम अंतर्राष्ट्रीय स्तर का होगा इसके लिए भी पूरे प्रयास किए जाएंगे।

Share:

Next Post

राजधानी में शादी समारोह में हर्ष फायर, युवक के सीने में लगी गोली

Sat Nov 26 , 2022
भोपाल। राजधानी के देहात इलाके में स्थित बिलखिरिया के गांव जमुनिया में बीती रात शादी समारोह में हर्ष फायर के दौरान किए गए हर्ष फायर में युवक के सीने में गोली लग गई। इससे उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। युवक को इलाज के लिए नर्मदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत […]