उज्जैन। मध्य प्रदेश (MP) के उज्जैन (Ujjain) में नाबालिग के साथ दरिंदगी करने वाले ऑटो ड्राइवर के खिलाफ सख्त ऐक्शन लिया जा रहा है। नगर पालिका (Nagar Palika) और पुलिस (Police) प्रशासन की टीम बुधवार आरोपी के अवैध कब्जे वाली झुग्गी पर बुलडोजर चलाएगी। आरोपी के परिवार ने झुग्गी पर्यटन विभाग के होटल के बाहर सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाया हुआ है। मकान के अंदर मंदिर और मजार भी बनी हुई है। मकान के पास में अभी कुछ समय पहले एक मंदिर और बनाया गया है। आरोपी के परिवार का यह मकान तीन सेट का बना हुआ है और 20 सालों से इस पर कब्जा किया हुआ है। जानकारी अनुसार आरोपी का भाई भी शहर का हिस्ट्रीशीटर बदमाश था जिसकी कुछ समय पहले मौत हो चुकी है और आरोपी खुद भी बदमाश है। जिस पर उज्जैन के माधव नगर थाना क्षेत्र और नानाखेड़ा क्षेत्र में मामले दर्ज हैं।
आरोपी भरत सोनी को पुलिस ने जुडिशल कस्टडी में लिया हुआ है। जहां इंदौर में उसका इलाज चल रहा है आरोपी को यह चोट पुलिस को धक्का देकर भागने की कोशिश में हुई थी। उज्जैन की जिला न्यायालय ने उसे ज्यूडिशल कस्टडी में भेजा है। उसके बाद पुलिस उसे पुनः पेश कर रिमांड मांगेगी।
उज्जैन पुलिस अधीक्षक ने भी इस मामले को फास्ट ट्रैक में चलाने को कहा है और एक माह के अंदर ही आरोपी को सजा दिलाने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि आरोपी के भौतिक वैज्ञानिक साक्ष्य खून से सनी पैंट आरोपी के घटनास्थल पर मिले साक्ष्य ओर ऑटो अहम सबूत होंगे।
इंदौर में तेजी से बढ़ीं महिला मतदाता… 9 विधानसभाओं में 30 हजार ही पुरुष ज्यादा इंदौर, प्रियंका जैन देशपांडे। इंदौर जिला (Indore District) जितनी तेजी से मेट्रो सिटी (Metro City) में तब्दील हो रहा है, उतनी ही तेजी से यहां महिलाएं (Women) भी अपने अधिकारों के लिए सबल और सतर्क हो रही हैं। अब महिलाएं […]
तुलजा भवानी चुनर यात्रा में उमड़ा आस्था का सैलाब आगर मालवा। देश में अमन चेन और खुशहाली की कामना लिए सोमवार को शहर में मां तुलजा भवानी चूनर यात्रा निकली गई, जिसमें आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। मंदिर में माता को 51 मीटर लंबी चूनर औढ़ाई गई। नवरात्रि पर्व के दौरान जय भवानी ग्रुप के […]
कोटितीर्थ कुंड के आसपास के मंदिरों के गुंबद के रंग उतरे-शिखर भी साफ नहीं हुए उज्जैन। हर साल महाकाल मंदिर में स्थित पूरे परिसर के अन्य मंदिरों की रंगाई पुताई की जाती है। सावन शुरु होने में अब दो दिन ही बाकी रह गए हैं लेकिन मंदिर परिसर में मौजूद मंदिरों की रंगाई-पुताई नहीं हो […]
उज्जैन। श्री महाकालेश्वर भगवान (Lord Mahakaleshwar) की श्रावण-भादों माह में निकलने वाली सवारी के क्रम में पांचवी सोमवार 15 अगस्त को सायं चार बजे बड़े धूमधाम के साथ निकली। इस दौरान सवारी में देश भक्ति का माहौल (atmosphere of devotion) देखने को मिला। सवारी में बाबा महाकाल की पालकी (Baba Mahakal’s Palki) से लेकर घुड़सवार […]