भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

ड्रग तस्करों की कमर तोडऩे पेडलर्स को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू

  • नशीली दवाईयां बेचने वाले ड्रग स्टोर होंगे सील

भोपाल। ड्रग तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत भाोपाल में ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है। कल क्राइम ब्रांच ने एक मेडिकल स्टोर संचालक, एक ड्रग तस्कर और दो पेडलर्स को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। पूछताछ में पेडलर्स ने कई और पेडलसज़् के संबंध में जानकारी दी है। पुलिस उक्त पेडलसज़् की डिटेल खंगालना शुरू कर दिया है। बताया जाता है कि पुलिस की कार्रवाई के बाद कई पेडलर्स भूमिगत भी हो गए हैं। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में पुलिस कुछ और पेडलर्स को गिरफ्तार कर लेगी। जानकारी के अनुसार बजरिया क्षेत्र में मेडिकल स्टोर संचालक अनिल बलवानी द्वारा डॉक्टरों की प्रिस्क्रिप्शन पर दी जाने वाली दर्द निवारक दवा बुफेर्माफि र्नल और एलर्जी की दवा फेनिरामिन को बिना किसी डॉक्टर की पर्ची तस्करों को देने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों और क्षेत्र के एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्र में आने वाले मेडिकल स्टोर की रेंडम जांच के निर्देश दिए हैं, जिससे डॉक्टरों की पर्ची पर मिलने और प्रतिबंधित दवाओं को बेचने वालों पर कार्रवाई की जा सके। वहीं पुलिस के प्रतिवेदन पर खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी आज अनिल बलवानी के मेडिकल स्टोर को सील करने जा रहा है। क्राइम ब्रांच एएसपी गोपाल धाकड़ ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के बाद टीम बनाकर दबिश दी गई थी, जहां रोहित और सुमित कुचबंदिया नाम के दो युवक पेडलर्स बनकर छोला थाना क्षेत्र में ड्रग्स की तस्करी करते थे। दोनों की गिरफ्तार कर ड्रग्स बरामद किया गया। दोनों की निशानदेही पर बाग फ रहत अफ जा निवासी आसिफ को गिरफ्तार किया। आसिफ ड्रग तस्कर है। पुलिस की पूछताछ में आसिफ ने बताया कि वह बजरिया क्षेत्र में अनिल बलवानी के मेडिकल स्टोर से डॉक्टरों की सलाह पर मिलने वाले इंजेक्शन खरीदकर बुफेर्मार्फि न और फ निरामिन के दो-दो एमएल को मिलाकर लोगों के नशों में इंजेक्शन लगाया जाता थ। रोहित और सुमित ही लोगों के नसों में ड्रग्स का इंजेक्शन लगाते थे। एएसपी ने बताया कि कई और लोगों के संबंध में जानकारी हाथ लगी है। जल्द ही और लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Share:

Next Post

राजधानी में कोहरे के साथ कड़ाके की सर्दी

Sun Dec 13 , 2020
कोहरे के चलते विजिबिलिटी भी कम भोपाल। मध्य प्रदेश में रिमझिम बारिश के बाद से अचानक पारा नीचे चला गया है राजधानी भोपाल में दो दिन से हो रही बारिश के बाद कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है। बारिश के साथ ही कोहरे की चादर ने शहर को अपने आगोश में ले लिया […]