इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कांग्रेस को नहीं मिली मशाल रैली की अनुमति तो तख्ती लेकर निकल पड़े नेता

इंदौर। शहर में कांग्रेस नोटा पर वोट को लेकर एकजुट हो गई है। कल श्रमिक क्षेत्र में कांग्रेसियों ने मशाल रैली निकालने की अनुमति चाही थी, लेकिन उन्हें अनुमति न देकर केवल पैदल मार्च की अनुमति दी गई और ढेर सारे नियम और शर्तें लगा दीं। बेचारे कांग्रेसी भी क्या करते, वे हाथ में तख्तियां लेकर निकल पड़े। नोटा के समर्थन में रैली के बहाने कल कांग्रेसियों ने श्रमिक क्षेत्र में अपनी ताकत भी दिखाई। कांग्रेस के पार्षदों के साथ निकले इस पैदल मार्च में बड़े नेता भी शामिल हो गए। वैसे निगम में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने कलेक्टर कार्यालय से पैदल मार्च के साथ-साथ मशाल रैली निकालने के लिए अनुमति मांगी थी, लेकिन उन्हें अनुमति नहीं दी गई। पैदल मार्च की तैयारियां मशाल के साथ की गई थी, लेकिन वे सारी धरी की धरी रह गईं। कलेक्टर कार्यालय से जारी अनुमति देने के बदले कई शर्तें भी थोप डालीं। अनुमति में आदर्श आचरण संहिता का हवाला देकर केवल एक ही वाहन की अनुमति दी गई। फिर भी चौकसे ने भीड़ इक कर अपनी ताकत का अहसास कराया।


परदेशीपुरा चौराहा से निकला पैदल मार्च पाटनीपुरा होते हुए वापस परदेशीपुरा चौराहे पर समाप्त हुआ। इसमें शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीतसिंह चड्ढा, पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, शोभा ओझा, राजेश चौकसे, राजू भदौरिया आदि कांग्रेस नेता शामिल रहे। सभी ने हाथ में तख्तियां ले रखी थीं, जिस पर लोकतंत्र बचाओ के नारे लिखे थे। इसके साथ ही नोटा के पक्ष में वोट देने की अपील भी थी। चौकसे का कहना था कि जिस तरह से इंदौर में राजनीतिक रूप से लोकतंत्र की हत्या की गई है, उसमें उन्हें आम आदमी का साथ भी मिल रहा है और कांग्रेस इस बार नोटा पर बटन दबवाकर इतिहास बनाएगी। मतदान वाले दिन सभी कांग्रेसी मतदान केन्द्रों के बाहर नोटा के पक्ष में वोट देने की अपील करेंगे।

आज  मौन रैली…अगुवाई करेंगे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह

शहर कांग्रेस भी नोटा को लेकर आज शाम जंजीरवाला चौराहा स्थित वीर सावरकर की प्रतिमा से मौन रैली निकालने जा रही है,  जिसकी अगुवाई पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह करेंगे।  रैली गीता भवन जाकर डॉ. आम्बेडकर प्रतिमा पर समाप्त होगी। चुनाव प्रचार समाप्त होने के एक दिन पहले निकाली जाने वाली इस रैली के लिए कांग्रेसियों को कायकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में लाने को कहा गया है, ताकि भाजपा के विरोध में ताकत दिखाकर नोटा के पक्ष में माहौल बनाया जा सके। रैली में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी शामिल होंगे। वैसे रैली की अनुमति शाम 5 से 6 बजे तक की है। अगर वे सही समय पर आ जाते हैं तो रैली में शामिल हो सकते हैं, नहीं तो कांग्रेसियों से बात करके शामगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे।

Share:

Next Post

जमीन अधिग्रहण का विरोध कर रहे किसानों ने लिया चुनाव के बहिष्कार का निर्णय

Fri May 10 , 2024
कलेक्टर की समझाइश पर भी नहीं माने, गांव-गांव घूमकर हस्ताक्षर भी करवा रहे हैं किसान नेता, बीते कई दिनों से चल रहा है विरोध प्रदर्शन इंदौर। बीते कई दिनों से जमीन अधिग्रहण का विरोध कर रहे किसानों ने अब चुनाव बहिष्कार की घोषणा की है और गांव-गांव जाकर प्रभावित ग्रामीणों और किसानों से बहिष्कार के […]