व्‍यापार

एक बार लगाएं पैसा, और जीवन भर पाएं Pension

एलआईसी फिर लाया अपनी लोकप्रिय पॉलिसी
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को कई बार अपनी बंद की गई पॉलिसी को फिर लाना पड़ा है। एक आर फिर ऐसा ही हुआ है। उसने कुछ समय पहले एक बहुत ही लोकप्रिय पॉलिसी थी, जीवन अक्षय पॉलिसी (Jeevan Akshay Policy) को बंद कर दिया गया था, लेकिन अब एक बार फिर से इसकी शुरुआत की गई है। इस पॉलिसी में सिर्फ एक बार प्रीमियम देना होता है और उसके बाद पॉलिसीधारक को आखिरी सांस तक पेंशन (Pension) मिलती है।

जितने पेंशन की जरूरत उनता कर सकते है निवेश
जीवन अक्षय पॉलिसी सिंगल प्रीमियम नॉन-लिंक्ड नॉन-पार्टिसिपेटिंग और पर्सनल एन्युटी प्लान है। इसे न्यूनतम 1 लाख रुपए निवेश कर के शुरू किया जा सकता है। अगर आप 1 लाख रुपए निवेश करते हैं तो आपको सालाना 12 हजार रुपए पेंशन मिलेगी। अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है तो आपको जितने पेंशन की जरूरत है आप उतने पैसे निवेश कर सकते हैं।

85 साल तक के व्यक्ति ले सकते है
जीवन अक्षय पॉलिसी हर कोई नहीं ले सकता है। उनकी उम्र 35 साल से लेकर 85 साल के बीच होनी चाहिए। पॉलिसी लेने के बाद आपकों पेंशन की राशि किस तरह चाहिए इसके लिए 10 विकल्प दिए जाते है। जिनमें से आप अपना पसंदीदा विकल्प चुन सकते हैं। इस पॉलिसी में एक ही परिवार के दो लोगों, एक ही परिवार के वंशजों (दादा-दादी, माता-पिता, बच्चे, नाती-पोते), पति-पत्नी या भाई-बहन के बीच ज्वाइंट लाइफ एन्युटी भी ली जा सकती है।

इस तरह होता है भुगतान
पेंशन प्राप्त करने के लिए आपको 4 तरीके बताए जाते है। पहला तो आपको सालाना पेंशन दी जा सकती है, दूसरा आपको छमाही पेंशन मिल सकती है। वहीं आप चाहें तो इसे तिमाही भी ले सकते हैं। हालांकि, अधिकतर लोग मासिक पेंशन लेना पसंद करते हैं ताकि वह अपने रोजमर्रा के खर्चों से निपट सकें। आपको जितनी भी पेंशन की जरूरत हो उस हिसाब से दिए गए विकल्पों में से चुनें और उसके आधार पर जितनी रकम निवेश करने की जरूरत हो उतनी रकम निवेश करें।

Share:

Next Post

दीपावली बाद तेजी से बढ़ सकते हैं कोरोना मरीज

Mon Nov 9 , 2020
प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने भी पटाखे ना फोडऩे की की अपील इंदौर।कोरोना मरीजों की संख्या बीते हफ्तेभर से तो कम है। हालांकि कल रात जारी बुलेटिन में 100 से अधिक मरीजों का आंकड़ा पहुंच गया। 108 और कोरोना मरीज जिले में बढ़ गए। अभी दीपावली के कारण बाजारों में भी अच्छी-खासी भीड़ उमड़ रही है […]