टेक्‍नोलॉजी

Holi Offer : iPhone 11 पर मिल रही है 13000 रुपये की छूट, इस प्रकार उठा सकते है फायदा

डेस्क। होली का त्योहार अगले सप्ताह देश-दुनिया में धूमधाम से मनाया जाएगा। उससे पहले टेक कंपनियां भी अपने गैजेट पर बंपर ऑफर देने लगी हैं। होली के इस खास मौका पर iPhone 11 को खरीदने का शानदार मिल रहा है। होली ऑफर के तहत आप आईफोन 11 को महज 41,900 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि वास्तविक कीमत 54,900 रुपये है। इस ऑफर के साथ आईफोन को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों स्टोर से खरीदा जा सकेगा। होली ऑफर के तहत आईफोन 11 के अलावा iPhone 12 mini और iPhone 12 पर भी बढ़िया डिस्काउंट मिल रहा है।

बिना किसी डिस्काउंट iPhone 11 की शुरुआती कीमत 54,900 रुपये है लेकिन होली ऑफर के तहत इस फोन पर एचडीएफसी बैंक के कार्ड 5,000 रुपये का कैशबैक मिल रहा है और साथ में 8,000 रुपये की एक्सेसीरीज मिल रही है। साथ में ऐसे में 3,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। ऐसे में आईफोन 11 की एफेक्टिव प्राइस 41,990 रुपये हो गई है। iPhone 12 mini और iPhone 12 को भी क्रमशः 48,900 रुपये और 65,900 रुपये की इफेक्टिव प्राइस पर खरीदा जा सकता है। यह होली ऑफर https://www.myimaginestore.com/ पर मिल रहा है। कैशबैक ऑफर 27 मार्च तक ही है।

आईफोन 11 की स्पेसिफिकेशन
iPhone 11 में 6.1 इंच की लिक्विड रेटिना डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा फोन में एपल का A13 बायोनिक प्रोसेसर मिलेगा जिसे लेकर कंपनी ने दुनिया के सबसे तेज सीपीयू और जीपीयू का दावा किया है। इस फोन में iOS 13 मिलेगा, हालांकि अब आईओएस 14 का अपडेट मिल गया है।

फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिनमें एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल वाला होगा जिसका अपर्चर f/1.8 है। वहीं दूसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल वाला है जिसका अपर्चर f/2.4 है। वहीं फ्रंट कैमरा भी 12 मेगापिक्सल का मिलेगा। दोनों कैमरे के साथ 4के और स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्ड किए जा सकेंगे। फ्रंट कैमरे के साथ भी वाइड एंगल मिलेगा। इसकी बैटरी को लेकर कंपनी ने आईफोन XR की बैटरी लाइफ से एक घंटे अधिक का दावा किया है।

Share:

Next Post

Miami Open Tennis Tournament से हटे एंडी मरे

Wed Mar 24 , 2021
लंदन। विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मरे (Andy Murray) ने चोट के कारण मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट (Miami Open Tennis Tournament) से हटने का फैसला किया है। आयोजकों ने इसकी जानकारी दी। 33 वर्षीय मरे ने मियामी ओपन का खिताब 2009 और 2013 में जीता था। उन्हें विश्व रैंकिंग में 118वें […]