खेल बड़ी खबर

आईपीएल-13 : सीएसके ने मुंबई इंडियन्स को दी पांच विकेट से शिकस्त, रायडू बने प्लेयर आफ द मैच

आबु धाबी। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के पहले मुकाबले में कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) ने पहले मैच में डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से शिकस्त दी। अबु धाबी में खेले गए मैच में टॉस हारकर मुंबई ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 162 रन बनाए थे। इसके जवाब में सीएसके ने 19.2 ओवर में पांच विकेट पर 166 रन बनाकर मैच जीत लिया। अंबाती रायडू प्लेयर आफ द मैच चुने गए।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 का पहला मुकाबला शनिवार की रात आबु धाबी में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। सीएसके ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। मैच में मुंबई की शुरुआत अच्छी रही और उन्होंने चौथे ओवर तक 40 रन का आंकड़ा पार कर किया था। लेकिन इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा (12) और क्विंटन डि कॉक (33) दोनों ही लगातार दो ओवरों में पविलियन लौट गए। इसके बाद सर्यकुमार यादव और सौरभ तिवारी ने टीम को संभाला।

मुंबई की टीम ने अपना तीसरा विकेट सर्यकुमार के रूप में खोया, वे 17 रन बनाकर दीपक चहर का शिकार बने। इसके बाद टीम के बाकी बल्लेबाजों को शुरुआत जरूर मिली लेकिन कोई भी उसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाया। हार्दिक पंड्या (14), कीरोन पोलार्ड (18) और क्रुणाल पांड्या (3) ज्यादा कुछ कर नहीं सके। मुंबई के लिए सर्वाधिक रन सौरभ तिवारी ने बनाए। तिवारी ने 31 गेंदों का सामना करते हुए 42 रन बनाए, जिसमें उन्होंने तीन चौके और एक छक्का जड़ा था। चेन्नई की ओर से लुंगी एंगीडी ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके। जबकि दीपक चहर और रविन्द्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए। सैम करन और पीयूष चावला के खाते में 1-1 विकेट आया।

मुम्बई द्वारा सेट किये गये 163 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। शुरुआती 2 ओवर में ही दो विकेट गंवा दिए थे। पारी को अंबाती रायडू (71) और फाफ डु प्लेसिस (58) ने संभाला और तीसरे विकेट के लिए 115 रन की पार्टनरशिप की। इस जीत के साथ सीएसके 2 पॉइंट्स हासिल कर टैली में टॉप पर है। मुंबई इंडियंस के ट्रेंट बोल्ट, जेम्स पैटिंसन, जसप्रीत बुमराह, क्रुणाल पंड्या और राहुल चाहर ने 1-1 विकेट लिया।

Share:

Next Post

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 35.3 अरब डालर घटा

Sun Sep 20 , 2020
मुम्बई। देश के विदेशी मुद्रा भंडार में 11 सितम्बर 2020 को समाप्त सप्ताह में गिरावट दर्ज की गई है। विदेशी मुद्रा भंडार 11 सितम्बर को खत्म सप्ताह में 35.3 करोड़ डॉलर घटकर 541.660 अरब डॉलर रह गया। उससे पहले चार सितम्बर 2020 को खत्म सप्ताह के दौरान यह 58.2 करोड़ डॉलर चढ़कर 542.013 अरब डॉलर […]