खेल

IPL 2022: मुम्बई इंडियन्स की आज चैन्नई सुपर किंग्स से होगी भिड़ंत

मुम्बई। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League-IPL) 2022 के 33वें मुकाबले में गुरुवार को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians-MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings-CSK) की भिड़ंत होने वाली है। CSK ने अपने छह में से सिर्फ एक जीत हासिल की है और अंक तालिका में नौवें स्थान पर है। दूसरी तरफ MI ने अब तक सभी छह मैच हारे हैं और रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम पहली जीत की तलाश में है।


अब तक IPL में आमने-सामने हुए मुकाबलों में मुंबई ज्यादा मैच जीतने में सफल रही है। Cricketpedia के मुताबिक अब तक CSK और MI के बीच कुल 32 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से MI ने 19 में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ CSK अब तक 13 मैच ही जीत सकी है। पिछले सीजन खेले गए दो मैचों में से दोनों टीमों ने एक-एक में जीत दर्ज की है।

CSK को अपने पिछले मैच में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ तीन विकेट से शिकस्त मिली थी। उस मैच में श्रीलंकाई गेंदबाज महेश तीक्षाना और अनुभवी ड्वेन ब्रावो ने अच्छी गेंदबाजी की थी। दूसरे तरफ अंतिम ओवरों में क्रिस जॉर्डन महंगे साबित हुए थे। उनके स्थान पर ड्वेन प्रेटोरियस की वापसी हो सकती है।

संभावित एकादश: उथप्पा, गायकवाड़, मोइन, रायडू, दुबे, जडेजा (कप्तान), धोनी (विकेटकीपर), ब्रावो, तीक्षाना, प्रेटोरियस और मुकेश।

MI को अपने पिछले मैच में लखनऊ के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी। अब तक कप्तान रोहित लय में नजर नहीं आए हैं। वहीं डेवाल्ड ब्रेविस को छोड़कर अन्य कोई विदेशी खिलाड़ी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। पिछले मैच में महंगे साबित होने वाले टाइमल मिल्स की जगह बेसिल थम्पी को मौका मिल सकता है।

संभावित एकादश: रोहित (कप्तान), किशन (विकेटकीपर), ब्रेविस, तिलक, सूर्यकुमार, पोलार्ड, फैबियन, जयदेव, अश्विन, बुमराह और थम्पी।

Share:

Next Post

कैट ने मास्क के अनिवार्य उपयोग के आदेश का किया स्वागत

Thu Apr 21 , 2022
नई दिल्ली। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) (Confederation of All India Traders (CAIT)) ने राजधानी दिल्ली में मास्क के अनिवार्य उपयोग (Mandatory use of masks) के दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के फैसले का स्वागत किया है। कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि हमें उम्मीद है, […]