खेल

IPL 2022 : आज फाइनल में फिर गुजरात से भिड़ेगी राजस्थान

अहमदाबाद। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 (Indian Premier League (IPL) 2022) के फाइनल मुकाबले (final match) में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans-GT) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals-RR) की भिड़ंत होगी। यह मुकाबला रविवार (29 मई) को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 08:00 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।


गुजरात पहले सीजन में ही फाइनल में पहुंची है तो वहीं राजस्थान पहले सीजन के बाद पहली बार फाइनल में पहुंची है। दोनों ही टीमें खिताब जीतने की पुरजोर कोशिश करेंगी और फैंस को एक अच्छा मुकाबला देखने का मौका मिल सकता है।

राजस्थान ने पूरे सीजन अपनी टीम में अधिक बदलाव नहीं किया है और फाइनल के लिए भी उनसे वही उम्मीदें रहेंगी। दूसरा क्वालीफायर जिताने वाली प्लेइंग इलेवन के साथ ही राजस्थान फाइनल भी खेल सकती है। इस सीजन संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल दूसरे क्वालीफायर के निराशाजनक प्रदर्शन को भूलना चाहेंगे।

संभावित एकादश: जायसवाल, बटलर, सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), पडिक्कल, हेटमायर, पराग, अश्विन, बोल्ट, कृष्णा, मैकॉय और चहल।

पहला क्वालीफायर जीतकर सीधे फाइनल में पहुंचने वाली गुजरात टाइटंस ने भी अपने खिलाड़ियों का बेहतरीन इस्तेमाल किया है। मैथ्यू वेड ने बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, लेकिन उन्हें लगातार मौके मिले हैं। गुजरात इस अहम मुकाबले में कुछ बड़ा बदलाव करके अपने ऊपर दबाव नहीं डालना चाहेगी और वे भी बिना बदलाव के उतर सकते हैं।

संभावित एकादश: साहा (विकेटकीपर), गिल, वेड, हार्दिक (कप्तान), मिलर, तेवतिया, राशिद, किशोर, दयाल, जोसेफ और शमी।

Share:

Next Post

शेयर समीक्षाः लगातार दूसरे सप्ताह मजबूती के साथ बंद हुआ बाजार

Sun May 29 , 2022
नई दिल्ली। शुक्रवार को खत्म हुए कारोबारी सप्ताह (business week) के दौरान लगातार उतार-चढ़ाव का सामना (face ups and downs) करने के बावजूद भारतीय शेयर बाजार (Indian stock market) लगातार दूसरे हफ्ते मजबूती (second week strong) के साथ बंद होने में सफल रहा। इस कारोबारी सप्ताह में शुरुआती 3 दिन दबाव वाले रहे। इन तीनों […]