खेल

IPL 2023: सिंकदर रजा ने आखिरी गेंद पर पंजाब को दिलाई रोमांचक जीत, CSK को 4 विकेट से हराया

चेन्नई (Chennai)। जिम्बाब्वे के हरफनमौला खिलाड़ी सिंकदर रजा (Sikandar Raza) ने आखिरी गेंद पर तीन रन बनाकर पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League (IPL)) के रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) (Chennai Super Kings (CSK)) पर 4 विकेट से जीत दिलाई। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने डेवोन कॉनवे (नाबाद 92) के बेहतरीन अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट पर 200 रन बनाए। जवाब में पंजाब ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 201 रन बनाकर मैच जीत लिया।

201 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम को कप्तान शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह ने तेज शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 4.1 ओवर में 50 रन जोड़ दिया। इसी स्कोर पर तुषार देशपांडे ने धवन को आउट कर सीएसके को पहली सफलता दिलाई। धवन ने 15 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के की बदौलत 28 रन बनाए। 81 के कुल स्कोर पर रवींद्र जडेजा ने प्रभसिमरन को आउट कर पंजाब को दूसरा झटका दिया। प्रभसिमरन ने 24 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के की बदौलत 42 रन बनाए।


जडेजा ने इसके बाद अथर्व टाडे (13) को 94 के कुल स्कोर पर पवेलियन भेज सीएसके को तीसरी सफलता दिलाई। इसके बाद लियाम लिविंगस्टोन और सैम करन ने पारी को आगे बढाया। खासकर लिविंगस्टोन ने काफी तेज बल्लेबाजी की और 24 गेंदों में 1 चौके और 4 छक्के की बौदलत 40 रन बनाए। तुषार देशपांडे ने लिविंगस्टोन को आउट कर सीएसके को बड़ी राहत दिलाई।18वें ओवर में 170 के कुल स्कोर पर महेश पथिराना ने करन को बोल्ड कर पंजाब को 5वां झटका दिया। करन ने 10 गेंदों पर 2 चौके और 1छक्के की बदौलत 29 रन बनाए। 19वें ओवर में 186 के कुल स्कोर पर देशपांडे ने जितेश शर्मा को आउट कर चेन्नई को छठी सफलता दिलाई। इसके बाद शाहरूख खान और सिंकदर रजा ने और कोई नुकसान नहीं होने दिया।

पंजाब को आखिरी गेंद पर जीत के लिए तीन रन चाहिए थे और रजा ने पथिराना की गेंद पर बैकवर्ड स्क्वायर लेग की तरफ शॉट लगाकर पंजाब को 4 विकेट से जीत दिला दी।

सीएसके की तरफ से तुषार देशपांडे ने 3, रवींद्र जडेजा ने 2 और पथिराना ने 1 विकेट लिया।

इससे पहले इस मैच में सीएसके के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सीएसके की टीम को रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने हमेशा की तरह अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 9.3 ओवर में 86 रन जोड़े। इसी स्कोर पर सिंकदर रजा ने गायकवाड़ को पवेलियन भेज यह साझेदारी तोड़ी। गायकवाड़ ने 31 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के की बदौलत 37 रन बनाए।

गायकवाड़ के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए शिवम दुबे ने भी कुछ तेज हाथ दिखाये और 17 गेंदों में तेज 28 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 2 छक्का और एक चौका लगाया। दूसरी तरफ कॉनवे ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया। दुबे के आउट होने के बाद मोईन अली (10) और रवींद्र जडेजा (12) जल्दी-जल्दी आउट हो गए। आखिरी ओवर में कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने दो छक्के लगाकर सीएसके का स्कोर 200 तक पहुंचाया। धोनी 4 गेंदों पर 13 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं कॉनवे 52 गेंदों पर 92 रन बनाकर अविजित लौटे। इस दौरान उन्होंने 16 चौके और एक छक्का लगाया। सीएसके ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 200 रन बनाए।

पंजाब की तरफ से सिंकदर रजा,अर्शदीप सिंह सैम करन और राहुल चाहर ने 1-1 विकेट लिया।

Share:

Next Post

IPL 2023: मुंबई इंडियंस ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, राजस्थान को 6 विकेट से हराया

Mon May 1 , 2023
मुंबई (Mumbai)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) (Indian Premier League (IPL)) के 1000वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को छह विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियन्स ने वानखेडे स्टेडियम में 213 रन के विशाल लक्ष्य को हासिल कर नया रिकॉर्ड भी बनाया है। मुंबई […]