खेल

IPL 2024: रोहित शर्मा के विकेट का जश्न मना रहा था बुजुर्ग, एक फैन ने इतना मारा कि हो गई मौत

नई दिल्‍ली (New Delhi)। IPL यानी इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League)के एक मैच में बल्लेबाज रोहित शर्मा(batsman rohit sharma) के विकेट को लेकर महाराष्ट्र(Maharashtra) में जमकर विवाद (fierce controversy)हो गया। इस विवाद में मारपीट का शिकार हुए एक व्यक्ति की अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। खबर है कि घटना बुधवार को हुए सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियन्स (SRH vs MI) के दौरान हुई थी।

क्या था मामला

घटना महाराष्ट्र के कोल्हापुर की है। यहां 63 वर्षीय किसान बंदोपंत तिबिले और 50 साल के बलवंत झांजगे IPL में सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियन्स का मैच एक दोस्त के घर पर देख रहे थे। रिपोर्ट के अनुसार, मैच के दौरान जैसे ही MI के बल्लेबाज रोहित शर्मा का विकेट हुआ, तो तिबिले और झांजगे में जश्न को लेकर झगड़ा हो गया।


बताया जा रहा है कि रोहित के फैन झांजगे विकेट गिरने के बाद तिबिले की तरफ से की गई टिप्पणी से नाराज हो गए थे। हालांकि, उस दौरान झांजगे मौके से चला गया, लेकिन बाद में अपने रिश्तेदार सागर को लेकर आया और तिबिले के साथ जमकर मारपीट कर दी। इसके बाद तिबिले को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने जानकारी दी है कि तिबिले शनिवार को मौत हो गई।

तिबिले और झांजगे कोल्हापुर की करवीर तहसील के हनमंतवाड़ी गांव में मैच देख रहे थे। रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से बताया गया है कि शुरुआत में दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया था और गिरफ्तारी की गई थी। अब उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता यानी IPC की धारा 302 के तहत हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।

Share:

Next Post

अमेठी-रायबरेली से कांग्रेस का उम्‍मीदवार अभी तय नहीं? भाजपा की बैरिकेट्स से बढ़ा सस्‍पेंस

Mon Apr 1 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi)। उत्‍तर प्रदेश की अमेठी (Amethi of Uttar Pradesh)और रायबरेली लोकसभा सीट (Rae Bareli Lok Sabha seat)पर अपने जबरदस्त (Awesome)‘स्ट्राइक रेट’ के बावजूद इस बार के चुनाव में कांग्रेस(Congress in elections) खेमे में असमंजस (Confusion)सा नज़र आ रहा है। पिछले चुनाव में अमेठी सीट पर अपने तत्कालीन अध्यक्ष राहुल गांधी की हार […]