खेल

IPL 2024: मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 9 रन से हराया

नई दिल्ली (New Delhi)। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League- IPL) 2024 के 33वें मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians- MI) ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings- PBKS) को 9 रन (beat by 9 runs) से हराते हुए इस सीजन में अपनी तीसरी जीत दर्ज की है। महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेले गए मैच में MI ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 192/7 का स्कोर बनाया। जवाब में PBKS की पूरी टीम 183 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। PBKS की इस सीजन ये 5वीं हार है।


PBKS ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। MI को पहला झटका ईशान किशन (8) के रूप में बहुत जल्दी लग गया था। इसके बाद रोहित शर्मा (36), सूर्यकुमार यादव (78) और तिलक वर्मा (34*) ने अच्छी पारियां खेली। हर्षल पटेल के खाते में 3 विकेट आए। जवाब में PBKS के 5 विकेट 49 रन पर गिर गए थे। आशुतोष शर्मा (61) ने कमाल की पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।
मुकाबला

रोहित IPL के इतिहास में 250 मुकाबले खेलने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बने हैं। पहले स्थान पर महेंद्र सिंह धोनी (256) हैं। दिनेश कार्तिक 249 मैच के साथ तीसरे स्थान पर और विराट कोहली 244 मैच के साथ चौथे स्थान पर हैं। वह अब तक 250 मैचों में 30.12 की औसत और 131.28 की स्ट्राइक रेट के साथ 6,508 रन बना चुके हैं। इसमें 2 शतक और 42 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 109 रन का रहा है। रोहित ने अपनी 36 रन की पारी के दौरान IPL में 6,500 रन भी पूरे कर लिए।

सूर्यकुमार ने मैच में 53 गेंद का सामना किया और 78 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 3 छक्के लगाए। दूसरे विकेट के लिए सूर्यकुमार ने रोहित के साथ 81 रन की साझेदारी निभाई। इस स्टार बल्लेबाज ने टी-20 क्रिकेट में अपने 300 छक्के भी पूरे कर लिए। इस सीजन PBKS की खोज रहे आशुतोष ने एक बार फिर अपने बल्ले का जौहर दिखाया। उन्होंने 28 गेंद का सामना किया और 61 रन जड़ दिए। उनके बल्ले से 2 चौके और 7 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 217.86 की रही। इस खिलाड़ी ने अंतिम समय तक संघर्ष किया। आशुतोष के IPL करियर का पहला अर्धशतक रहा।

MI के लिए एक बार फिर जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में सिर्फ 21 रन देते हुए 3 विकेट अपने नाम किए। IPL 2024 में अब बुमराह के 13 विकेट हो गए हैं। वह इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। कोएत्जी ने भी मैच में अच्छी गेंदबाजी की और 4 ओवर में 32 रन खर्च करते हुए 3 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। उनकी इकॉनमी 8 की रही।

Share:

Next Post

भारत में बेचे जाने वाले बेबी फूड में चीनी मिलाने को लेकर जांच के घेरे में नेस्ले

Fri Apr 19 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। दुनिया की सबसे बड़ी उपभोक्ता उत्पाद कंपनी (World’s largest consumer products company) नेस्ले (Nestlé) भारत (India) में बेचे जाने वाले बेबी फूड (baby food ) में चीनी मिलाने (adding sugar) को लेकर अब जांच के घेरे में आ गई है। ज्यूरिख स्थित पब्लिक आई एंड इंटरनेशनल बेबी फूड एक्शन नेटवर्क की […]