खेल

IPL : अश्विन-कुलदीप की गेंदबाजी के आगे बेबस दिखे RCB के बल्लेबाज, राजस्थान 29 रन से जीता

पुणे। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League- IPL) 2022 के 39वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को 29 रनों से हरा दिया है। राजस्थान की इस जीत में रियान पराग के शानदार बल्लेबाजी और अश्विन-कुलदीप सेन की धारदार गेंदबाजी का कमाल रहा। इस तरह राजस्थान ने आठ मैचों में छठी जीत दर्ज की, जबकि आरसीबी की 9 मैचों में यह चौथी हार रही।


राजस्थान रॉयल्स से मिले 145 रन के लक्ष्य के सामने रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बल्लेबाज पूरी तरह बेबस नजर आए। कोई भी बल्लेबाज पूरी विश्वास के साथ पारी को आगे नहीं बढ़ा सका। हालांकि टीम के लिए कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 23, रजत पाटीदार ने 16, शाहबाज अहमद ने 17 और वानिंदु हसारंगा ने 18 रनों की पारी खेली। जबकि राजस्थान रॉयल्स की ओर से कुलदीप सेन ने 20 रन देकर 4 विकेट हासिल किए, तो वहीं रविचंद्रन अश्विन को 3 विकेट मिले।

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 8 विकेट पर 144 रन का स्कोर खड़ा किया। राजस्थान के लिए रियान पराग ने नाबाद 56 रन बनाए और आईपीएल का अपना दूसरा अर्धशतक जड़ा। वहीं कप्तान संजू सैमसन ने 27 रनों की पारी खेली। इसके अलावा, बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। देवदत्त पडिकल (7), जॉस बटलर (8), आर. अश्विन (17), डैरिल मिचेश (16) और शिमरन हेटमायर (3) सस्ते में ही पवेलियन लौट गए। बैंगलोर के लिए मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड और वानिंदु हसरंगा ने दो-दो विकेट लिए, जबकि हर्षल पटेल के खाते में एक विकेट रहा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

IPL 2022 : आज सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच होगी भिड़ंत

Wed Apr 27 , 2022
मुम्बई। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League- IPL) 2022 के 40वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad-SRH) की भिड़ंत गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans- GT) से होनी है। यह मुकाबला बुधवार (27 अप्रैल) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क […]