खेल बड़ी खबर

आईपीएलः आरसीबी की एकतरफा जीत, केकेआर को 82 रन से हराया

शारजाह। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 सीजन का 28वां मैच सोमवार की रात रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच खेला गया। इस मैच में आरसीबी ने एकतरफा जीत दर्ज करते हुए केकेआर को 82 रन के बड़े अंतर से हराया और दो अंक हासिल किये। आरसीबी के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने 33 गेंदों ताबड़तोड़ नाबाद 73 रन बनाए। उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया।

इससे पहले आरसीबी के कप्तान विरोट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टीम की शुरुआत अच्छी रही और सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच 37 गेंदों पर चार चौकों व एक छक्के की मदद से 47 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि देवदत्त पडिकल 23 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 32 रन बनाकर पवैलियन लौटे। इसके बाद एबी डिविलियर्स और विरोट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए तीसरे विकेट के लिए मात्र 47 गेंदों पर 100 रन की विस्फोटक अविजित साझेदारी की और अपनी टीम का स्कोर 20 ओवर में दो विकेट पर 194 रन पर पहुंचा दिया। डिविलियर्स ने मात्र 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और 33 गेंदों पर पांच चौकों और छह छक्कों की मदद से 73 रन बनाकर नाबाद रहे। विराट कोहली ने भी 28 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाये। कोलकाता की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा ने 42 रन पर एक विकेट और आंद्रे रसेल ने 51 रन लुटाकर एक विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता की बल्लेबाजी एक बार भी मुकाबले में खड़ी नहीं हो पायी। आरसीबी के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए केकेआर के बल्लेबाजों को लगातार दबाव में रखा। ओपनर शुभमन गिल को छोड़कर अन्य बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौटते रहे और पूरी टीम 20 ओवर में 112 रन पर आलआउट हो गई। गिल ने 25 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद 34 रन बनाये। इसके अलावा आंद्रे रसेल और राहुल त्रिपाठी ने 16-16 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच पाया। आरसीबी की तरफ से वाशिंगटन सुंदर ने चार ओवर में मात्र 20 रन देकर दो विकेट, क्रिस मौरिस ने 17 रन देकर दो विकेट और सैनी, सिराज, चहल और उदाना को एक-एक विकेट झटककर केकेआर की कमर ही तोड़ दी। आरसीबी ने इस एकतरफा मैच में केकेआर को 82 रन से हराया। आईपीएल के इस सीजन में आरसीबी की सात मैचों में यह पांचवीं जीत है और 10 अंकों के साथ अंकतालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। जबकि केकेआर की सात मैचों में यह तीसरी हार है।

Share:

Next Post

बच्चों के भविष्य को सोचकर करें मतदान : कन्हैया कुमार

Tue Oct 13 , 2020
बेगूसराय। कोरोना काल में चुनाव की घोषणा कर केन्द्र और राज्य सरकार ने अपने आप को पुनः स्थापित करने के लिए कदम उठाया है। जिस तरह कोरोना का बढ़ता खतरा अफवाह नहीं है, उसी तरह लोकतंत्र खतरे में है यह भी अफवाह नहीं है। यह बातें जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ. कन्हैया कुमार ने […]