खेल देश

IPL: शशि थरूर ने की उमरान मलिक की तारीफ, कहा-इंग्लैंड में अंग्रेजों के छक्के छुड़ा देगा यह गेंदबाद

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के तूफानी गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने आईपीएल (IPL) के 15वें सीजन में अपनी तेजी से तहलका मचा दिया। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की ओर से खेलते हुए पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ चार विकेट लिए। रविवार (17 अप्रैल) को हुए मुकाबले में मलिक ने आखिरी ओवर में तीन विकेट अपने नाम किए। इस प्रदर्शन को देखने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर (Senior Congress leader Shashi Tharoor) भी उनके फैन हो गए हैं।

उन्होंने ट्वीट कर उमरान की तारीफ की है और टीम इंडिया में उन्हें शामिल करने की सिफारिश भी की है। उनका कहना है कि अगर इंग्लैंड के दौरे पर उमरान को टीम में शामिल किया गया था तो वे जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर अंग्रेजों के छक्के छुड़ा सकते हैं। उमरान ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में छह मैचों में नौ विकेट लिए हैं।


थरूर ने ट्वीट में लिखा, ”हमें इस खिलाड़ी को जल्द से जल्द भारतीय टीम में शामिल करने की जरूरत है। क्या विलक्षण प्रतिभा है। समय रहते उसकी प्रतिभा का फायदा उठाना चाहिए। उसे ग्रीन टॉप पिच पर खेले जाने वाले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड लेकर जाना चाहिए। वह और बुमराह अपनी गेंदबाजी से अग्रेंजों को डरा देंगे।”

सनराइजर्स और पंजाब के बीच हुए मैच में केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पंजाब की 20 ओवर में 151 रनों पर सिमट गई। उसके लिए लियाम लिविंगस्टोन ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए। हैदराबाद के लिए उमरान मलिक ने चार और भुवनेश्वर कुमार ने तीन विकेट लिए। सनराइजर्स हैदराबाद ने 18.5 ओवरों में तीन विकेट पर 152 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। उसके लिए एडेन मार्कराम ने नाबाद 41, निकोलस पूरन ने नाबाद 35, राहुल त्रिपाठी ने 34 और अभिषेक शर्मा ने 31 रन बनाए। पंजाब के लिए राहुल चाहर ने दो विकेट लिए।

Share:

Next Post

सोनिया गांधी-प्रशांत किशोर की बैठक पर रमेश मेंदोला का तंज, कहा-ठेके पर दे दी कांग्रेस

Mon Apr 18 , 2022
भोपाल। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Election Strategist Prashant Kishor) के कांग्रेस (Congress) से जुड़ने पर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में भाजपा विधायक रमेश मेंदोला (BJP MLA Ramesh Mendola) ने बड़ी टिप्पणी की है। मेंदोला ने तंज कसते हुए कहा है कि कांग्रेस को ठेके पर दे दिया गया है। गौरतलब है कि […]