देश

ओवैसी के बयान पर मुस्लिम पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने कहा हमें कुछ नहीं कहना

अयोध्या में अब राम जन्म भूमि को लेकर हिंदू और मुस्लिम में कोई विवाद नहीं

अयोध्या। तकरीबन 492 वर्षों के लंबे संघर्ष और तपस्या के बाद आज आखिरकार वह दिन आ ही गया, जिसका देश और दुनिया के करोड़ों करोड़ राम भक्तों को इंतजार था। अयोध्या में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कर देश को अब तक की सबसे बड़ी सौगात दे दी है। जहां एक ओर देशभर में राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर हर्ष उल्लास का वातावरण है। पूरा देश राम मय हो गया है। वहीं दूसरी तरफ ए आई एम आई एम के प्रमुख सांसद असदुद्दीन ओवैसी अब भी अपना पुराना राग ही अलापने में लगे हुए हैं । ओवैसी के विवादित बयान को लेकर जब आज अयोध्या में भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होकर बाहर निकले मुस्लिम पक्षकार रहे इकबाल अंसारी से पूछा गया तो उन्होंने पहले तो सीधे सीधे कह दिया कि मुझे अब ओवेसी के बयान कुछ भी नहीं कहना है। इसके बावजूद अंसारी ने यह जरूर कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के आने के बाद से ही अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर सारे विवाद खत्म हो चुके हैं। मुस्लिम समाज ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पूरे मन से स्वीकार कर लिया है। अब मंदिर निर्माण को लेकर हिंदुओं और मुसलमानों के बीच में कोई विवाद नहीं है। इकबाल अंसारी ने यह भी कहा कि सभी धर्मों की सर्वसम्मति से ही विधि सम्मत अयोध्या में भगवान श्री राम की जन्म स्थली पर राम मंदिर निर्माण का शिलान्यास हो चुका है और भव्य मंदिर भी बनेगा, जिसमें सभी को अपनी अपनी सहभागिता निभानी चाहिए। सनद रहे राम मंदिर तीर्थ ट्रस्ट ने राम मंदिर भूमि पूजन के कार्यक्रम में इकबाल अंसारी को पहला निमंत्रण कार्ड दिया था, जिसे स्वीकार करते हुए वह भूमि पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित भी हुए थे। राम जन्म स्थान और बाबरी मस्जिद मामले में इकबाल अंसारी मुस्लिम पक्षकार थे, जिन्होंने सुप्रीम कोर्ट का फैसला आते ही उसे सहर्ष स्वीकार भी कर लिया था और सारे विवाद खत्म करने का ऐलान भी कर दिया था। गौरतलब है कि ओवैसी ने आज सुबह विवादित ट्वीट करते हुए लिखा था कि अयोध्या में बाबरी मस्जिद थी, है और रहेगी। सनद रहे ओवैसी के इस विवादित ट्वीट को लेकर देशभर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश सहित देश और दुनिया के करोड़ों अरबों राम भक्त आज राम मंदिर भूमि पूजन होने पर शहर दर शहर रामधुन की गूंज से वातावरण को गुंजायमान कर रहे हैं।

Share:

Next Post

टीवी पर भूमि पूजन देखकर विभोर हो गए रामलला के वकील के. पराशरण

Wed Aug 5 , 2020
नई दिल्ली। अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला रख दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न किया। इस दूरदर्शन के साथ-साथ प्राइवेट टीवी चैनलों एवं अन्य माध्यमों के जरिए इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देश-दुनिया में हुआ। सुप्रीम कोर्ट में रामलला का पक्ष रखने वाले वरिष्ठ वकील […]